Hindi

ग्लैमर लुक के साथ दिखाएं कॉन्फिडेंस, Plus साइज Women चुनें 7 Dress

Hindi

नेहा भसीन का बॉडीकॉन ड्रेस

सिंगर नेहा भसीन एक इवेंट के दौरान सीक्वेन ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। नेहा का लुक प्लस साइज गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन है जो बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से पहले कई बार सोचती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पहनें फ्लोरल स्लिट ड्रेस

प्लस साइज की गर्ल्स या महिलाएं आउटिंग के लिए फ्लोरल स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस में फिगर फ्लॉन्ट कर आप कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस

कर्वी या प्लस साइज गर्ल्स के लिए मार्केट या ऑनलाइन रेगुलर साइज की अपेक्षा सीमित ऑप्शन होते हैं। आप एमरॉल्ड कलर में  वेलवेट ऑफशोल्डर ड्रेस कूल लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक ड्रेस

Plunge gather ब्लू ड्रेस में कोई भी महिला खूबसूरती से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती है। आपको ऐसी ड्रेस में कई कलर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा पार्टी वियर ड्रेस

अगर पार्टी क लिए ड्रेस तलाश रही हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ड्रेस में सितारा वर्क खूब चलन है जिसे आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन 3/4 स्लीव ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस से अलर आप फ्लेयर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो सीक्वेन फुल स्लीव ड्रेस आप पर खूब जंचेगी। 

Image credits: pinterest

प्लेटेड जूलरी सालों साल चमकेगी Gold जैसी, आजमाएं Easy Hacks

कम बजट में सोने सी चमकेंगी आप, चुनें Sonakshi Sinha सी 7 साड़ी

हल्दी से शादी में पहनें Keerthy Suresh से लहंगे, नजर उतारेंगी सासू मां

Tara Sutaria से ब्लाउज पहन दिखेंगी अप्सरा ! यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन