ग्लैमर लुक के साथ दिखाएं कॉन्फिडेंस, Plus साइज Women चुनें 7 Dress
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
नेहा भसीन का बॉडीकॉन ड्रेस
सिंगर नेहा भसीन एक इवेंट के दौरान सीक्वेन ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। नेहा का लुक प्लस साइज गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन है जो बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से पहले कई बार सोचती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पहनें फ्लोरल स्लिट ड्रेस
प्लस साइज की गर्ल्स या महिलाएं आउटिंग के लिए फ्लोरल स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस में फिगर फ्लॉन्ट कर आप कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस
कर्वी या प्लस साइज गर्ल्स के लिए मार्केट या ऑनलाइन रेगुलर साइज की अपेक्षा सीमित ऑप्शन होते हैं। आप एमरॉल्ड कलर में वेलवेट ऑफशोल्डर ड्रेस कूल लुक के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक ड्रेस
Plunge gather ब्लू ड्रेस में कोई भी महिला खूबसूरती से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती है। आपको ऐसी ड्रेस में कई कलर मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सितारा पार्टी वियर ड्रेस
अगर पार्टी क लिए ड्रेस तलाश रही हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ड्रेस में सितारा वर्क खूब चलन है जिसे आप कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन 3/4 स्लीव ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस से अलर आप फ्लेयर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो सीक्वेन फुल स्लीव ड्रेस आप पर खूब जंचेगी।