Hindi

प्लेटेड जूलरी सालों साल चमकेगी Gold जैसी, आजमाएं Easy Hacks

Hindi

गोल्ड प्लेटेड जूलरी केयर टिप्स

क्या आप भी गोल्ड प्लेटेड जूलरी में खूब पैसा खर्च करती हैं और जब इनकी चमक कम वक्त में चली जाती है तो निराश हो जाती हैं। अब ऐसा नहीं होगा। यहां जानें सही स्टोरेज और कुछ आसान टिप्स।

Image credits: pinterest
Hindi

जूलरी को सूखा रखें

हमेशा ध्यान रखें कि गोल्ड प्लेटेड जूलरी को पानी, नमी और पसीने से बचाएं। पानी और पसीना जूलरी की परत को कमजोर कर सकते हैं और उसकी चमक फीकी पड़ सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप और परफ्यूम से बचाएं

परफ्यूम, हेयरस्प्रे, मेकअप और अन्य केमिकल का उपयोग करने से पहले जूलरी को उतार दें। ये जूलरी की लेयर को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उसकी चमक को कम कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सॉफ्ट कपड़े से क्लीनिंग

जूलरी की चमक बनाए रखने के लिए इसे नियमित रूप से एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें। यह जूलरी पर जमी धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है और उसे चमकदार बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

एयरटाइट कंटेनर में करें स्टोर

जूलरी को स्टोर करने के लिए हमेशा एयरटाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग का उपयोग करें। इससे हवा और नमी के संपर्क से बचाव होगा और जूलरी पर ऑक्सीडेशन नहीं होगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे करें क्लीनिंग

हल्का सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे एल्यूमीनियम फॉयल पर रखें। जूलरी को हल्के से इसमें पोंछें और फिर तुरंत साफ पानी से धोकर सुखा लें। फ्रीक्वेंटली इसे ना करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरनाइट पहनने से बचें

सोने से पहले जूलरी को हमेशा उतार दें। रातभर जूलरी पहनने से उसकी परत को रगड़ का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उसकी चमक कम हो सकती है। 

Image credits: social media

कम बजट में सोने सी चमकेंगी आप, चुनें Sonakshi Sinha सी 7 साड़ी

हल्दी से शादी में पहनें Keerthy Suresh से लहंगे, नजर उतारेंगी सासू मां

Tara Sutaria से ब्लाउज पहन दिखेंगी अप्सरा ! यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

गहरी रंगत में छलकेगी नजाकत! चुनें Keerthy Suresh से 7 Makeup Look