बिना मेकअप भी करेंगी ग्लो, वेडिंग सीजन में चुनें ये 8 सीक्वेंस साड़ी
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी
दोस्त की वेडिंग हो या फिर फैमिली में किसी की शादी अगर आप बोल्ड लुक की तलाश में हैं तो रेड सीक्वेंस साड़ी बेस्ट च्वाइंस हो सकती है। रेड साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप करें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी
अगर आप सॉफ्ट और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो फिर सिल्वर सीक्वेंस साड़ी डिजाइन आप देख सकती हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
रॉयल ब्लू सीक्वेंस साड़ी
अगर आप अपनी उपस्थिति को बोल्ड बनाना चाहती हैं, तो रॉयल ब्लू, सीक्वेंस साड़ियां चुनें। ये साड़ियां बिना मेकअप के भी चेहरे की रौनक बढ़ाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी
कॉकेटल पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी तक आप ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ आप रेड लिपिस्टिक लगाकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ड्यूल शेड्स साड़ी
बारात में या फिर रिसेप्शन में सब आपकी चमक को देखकर हैरान रह जाएंगे। ड्यूल शेड्स की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड आउट डेटेड नहीं होता है। ब्रालेट ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह काफी स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल ड्यूल शेड्स साड़ी
अगर आपका रंग गोरा है तो पर्पल कलर की ड्यूल शेड्स साड़ी रॉयल लुक देती है। आप इन सीक्वेंस साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप रखें। साड़ी को फ्लॉन्ट करने दें।