दोस्त की वेडिंग हो या फिर फैमिली में किसी की शादी अगर आप बोल्ड लुक की तलाश में हैं तो रेड सीक्वेंस साड़ी बेस्ट च्वाइंस हो सकती है। रेड साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप करें।
अगर आप सॉफ्ट और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो फिर सिल्वर सीक्वेंस साड़ी डिजाइन आप देख सकती हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को पहनें।
अगर आप अपनी उपस्थिति को बोल्ड बनाना चाहती हैं, तो रॉयल ब्लू, सीक्वेंस साड़ियां चुनें। ये साड़ियां बिना मेकअप के भी चेहरे की रौनक बढ़ाएंगी।
कॉकेटल पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी तक आप ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ आप रेड लिपिस्टिक लगाकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
बारात में या फिर रिसेप्शन में सब आपकी चमक को देखकर हैरान रह जाएंगे। ड्यूल शेड्स की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़ें।
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड आउट डेटेड नहीं होता है। ब्रालेट ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह काफी स्टाइलिश लुक देता है।
अगर आपका रंग गोरा है तो पर्पल कलर की ड्यूल शेड्स साड़ी रॉयल लुक देती है। आप इन सीक्वेंस साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप रखें। साड़ी को फ्लॉन्ट करने दें।