APJ Abdul kalam की ये 5 सीख, बच्चों को बनाएंगी रॉकेट सा तेज
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:pinterest
Hindi
APJ Abdul kalam के कोट्स
APJ Abdul kalam की ये 5 सीखें बच्चों को प्रेरित करेंगी और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेंगी। रॉकेट साइंस से लेकर जिंदगी के फलसफे तक, बच्चों के लिए कलाम के अनमोल विचार।
Image credits: pinterest
Hindi
कड़ी मेहनत और अनुशासन से जीत होती है
कलाम साहब के अनुसार, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत और अनुशासन से ही बड़ी उपलब्धियां हासिल होती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सादा जीवन, उच्च विचार अपनाएं
कलाम साहब ने अपने जीवन में सरलता और विनम्रता को अपनाया। उनका कहना था, "हमेशा जमीन से जुड़े रहें।" बच्चों को विनम्रता और सादगी का महत्व समझाएं, ताकि वे महान और अच्छे इंसान बन सकें।
Image credits: pinterest
Hindi
शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है, जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं
यह संदेश बच्चों को ज्ञान और शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
आप तभी असफल होते हैं, जब आप कोशिश करना छोड़ देते हैं
बच्चों को लगातार प्रयास करने और कभी हार न मानने के लिए प्रोत्साहित करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
विफलताओं से सीखें, हार न मानें
डॉ. कलाम ने कहा था, "अगर आप विफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि विफलता ही सफलता का पहला कदम है।"