Hindi

ठंड को मात और बढ़ाएंगी ठाठ, 7 Silk Saree जो सिर्फ सर्दियों के लिए बनीं

Hindi

पश्मीना सिल्क साड़ी

कश्मीरी पश्मीना सिल्क साड़ियां बेहद गर्म होती हैं और ठंड के दिनों में कंफर्टेबल होती हैं। ये मुलायम और हल्की होती हैं, लेकिन बहुत अच्छी तरह से गर्म रखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

गुजरात की पटोला साड़ियां अपनी मोटी बनावट और शानदार डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं। ये सर्दियों में शरीर को गर्म बनाए रखने में मददगार हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉ सिल्क साड़ी

रॉ सिल्क, जिसे खादी सिल्क के रूप में भी जाना जाता है, एक नेचुरल सिल्क फैब्रिक होता है जो सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी बनावट मोटी और स्टेबल होती है।

Image credits: Our own
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

साउथ इंडियन कांजीवरम साड़ियां अपने भारी और घनी बुनावट के कारण सर्दियों में बहुत अच्छी होती हैं। ये न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि गर्माहट भी देती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

भवालपुरी सिल्क साड़ी

भवालपुरी सिल्क साड़ियां अपने रिच टेक्सचर और मोटे बुनावट के कारण सर्दियों के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं।

Image credits: social media
Hindi

टसर सिल्क साड़ी

टसर सिल्क साड़ियां सर्दियों में पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं क्योंकि ये मोटे बुनावट वाली होती हैं और शरीर को ठंड से बचाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बालूचरी सिल्क साड़ी

बंगाल की बालूचरी साड़ियां अपनी भारी कढ़ाई और मोटे सिल्क के लिए फेमस हैं। ये सर्दियों में गर्माहट और कंफर्ट प्रदान करती हैं।

Image credits: social media

ब्राउन Lipstick शेड्स का समझें फर्क, साड़ी-सूट की शान बढ़ा देंगे 7 कलर

10°C में भी नहीं लगेगी ठंडी, लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहनें शॉर्ट कुर्ती

Winter में स्टाइल की नहीं बजेंगी बैंड, वेलवेट कफ्तान में दिखाएं कमाल

APJ Abdul kalam की ये 5 सीख, बच्चों को बनाएंगी रॉकेट सा तेज