15 मिनट में पाएं ग्लैमरस लुक, काव्या जैसी हेयरस्टाइल कर देंगी मदहोश
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
मदालसा शर्मा हेयरस्टाइल
टीवी शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा के फैशन के चर्च आये दिन होते रहते हैं। ऐसे में हम इस बार साड़ी-सूट संग एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल ट्राई करें।
Image credits: Facebook
Hindi
मैसी बन हेयरस्टाइल
पार्टी लुक के लिए काव्या जैसी मैसी हेयरस्टाइल परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स पहने हैं। वहीं, फ्लीक्स निकालते हुए पीछे से मिड बन बनाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
बालों में वॉल्यूम हैं तो बन बनाने की बजाय आप इस तरह की वेवी हेयर चुन सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15-20 मिनट लगेगा। आप हेयर स्प्रे से बालों को सेट न करना न भूलें।
Image credits: Facebook
Hindi
साइड बन हेयरस्टाइल
बोट नेक ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देते हुए काव्या ने साइड बन बनाया है। सबसे पहले बालों को कर्ल कर लें फिर रोलर मदद से रोल करते हुए जूड़ा बनाये।
Image credits: Facebook
Hindi
मैसी पोनी टेल हेयरस्टाइल
पोनी टेल हर लुक के साथ जंचती है। बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं है को बालों को बाउंसी लुक देते हुए मैसी पोनी टेल बना सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
स्लीकबन हेयरस्टाइल
बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ स्लीक बन से बढ़िया हेयरस्टाइल नहीं हो सकती है। सबसे पहले बालों को पीछे से ओर खींच लें और फिर रोलर से बन बनाकर फ्लावर लगा दें। आखिर में सेटिंग स्प्रे करें।
Image credits: Facebook
Hindi
हेयरस्टाइल फॉर वेडिंग
कर्ल हेयर बहुत शानदार लगती है। अगर टाइम ज्यादा है तो काव्या की हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती है। ये लहंगा के साथ बहुत प्यारी दिखेगी।