ब्लैक बीड और गोल्ड चेन में कटरीना कैफ का मंगलसूत्र मॉर्डन लुक दे रहा है। यहां पर टू पर्ल लगाये हैं जो पैडेंट को खास बना रहा है। मिलता जुलता ड्यूप मंगलसूत्र 300 रुपए तक मिल जायेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन
लॉन्ग मंगलसूत्र हर मिहला के पास होना चाहिए। गोल्ड में तो ये महंगा पड़ेगा हालांकि आप पाखी जैस ब्लैक विद सिल्वर पैडेंट वाला मंगलसूत्र आर्टिफिशिल डिजाइन में 400 रुपए तक खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शॉर्ट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
चेन-बीड पर ऐसे मंगलसूत्र आजकल खूब पंसद किये जा रहे हैं। ये लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पैटर्न पर मिल जाएंगी। आप बटरफ्लाइ पैडेंट के साथ इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लैक बीड मंगलसूत्र
ब्लैक बीड मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप प्लेन सूट संग इसे स्टाइल करें। यहां पर मंगलसूत्र में छोटा से स्टोन जोड़ा गया है। ऑनलाइन 200 रुपए तक ये मिल जायेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन
श्रद्धा आर्या के ये मंगलसूत्र कुछ ज्यााद यूनिक है। जहां काले मोतियों को डबल लेयर चेन के साथ मर्ज किया गया है। चेन में घुंघरू लगे होने साथ स्क्वायर कट में छोटा सा पैडेंट भी है।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन
बजट अच्छा है तो आप गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ये आपको एलीगेंट लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ड्यूप डिजाइन में 300 रुपए तक इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र डिजाइन
गोल्ड चेन पर ऐसा मंगलसूत्र मॉर्डन ब्राइड्स के हर लुक में चार चांद लगायेगा। अगर आप सोने में इसे नहीं बनवा सकती हैं तो मेटल में चुनें। ऑनलाइन 150-200 की रेंज में ये मिल जायेगा।