Hindi

300 रु में दिखेंगी लखपति ! खरीदें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 7 मंगलसूत्र

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

ब्लैक बीड और गोल्ड चेन में कटरीना कैफ का मंगलसूत्र मॉर्डन लुक दे रहा है। यहां पर टू पर्ल लगाये हैं जो पैडेंट को खास बना रहा है। मिलता जुलता ड्यूप मंगलसूत्र 300 रुपए तक मिल जायेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

लॉन्ग मंगलसूत्र हर मिहला के पास होना चाहिए। गोल्ड में तो ये महंगा पड़ेगा हालांकि आप पाखी जैस ब्लैक विद सिल्वर पैडेंट वाला मंगलसूत्र आर्टिफिशिल डिजाइन में 400 रुपए तक खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शॉर्ट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

चेन-बीड पर ऐसे मंगलसूत्र आजकल खूब पंसद किये जा रहे हैं। ये लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पैटर्न पर मिल जाएंगी। आप बटरफ्लाइ पैडेंट के साथ इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक बीड मंगलसूत्र

ब्लैक बीड मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप प्लेन सूट संग इसे स्टाइल करें। यहां पर मंगलसूत्र में छोटा से स्टोन जोड़ा गया है। ऑनलाइन 200 रुपए तक ये मिल जायेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन

श्रद्धा आर्या के ये मंगलसूत्र कुछ ज्यााद यूनिक है। जहां काले मोतियों को डबल लेयर चेन के साथ मर्ज किया गया है। चेन में घुंघरू लगे होने साथ स्क्वायर कट में छोटा सा पैडेंट भी है। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

बजट अच्छा है तो आप गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ये आपको एलीगेंट लुक देने में कमी नहीं रखेगा। ड्यूप डिजाइन में 300 रुपए तक इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र डिजाइन

गोल्ड चेन पर ऐसा मंगलसूत्र मॉर्डन ब्राइड्स के हर लुक में चार चांद लगायेगा। अगर आप सोने में इसे नहीं बनवा सकती हैं तो मेटल में चुनें। ऑनलाइन 150-200 की रेंज में ये मिल जायेगा। 

Image credits: Social Media

सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के दोनों टब की सफाई की 7 निंजा टेक्निक

15 मिनट में पाएं ग्लैमरस लुक, काव्या जैसी हेयरस्टाइल कर देंगी मदहोश

रईस खानदान की बहूरानी सा झलकेगा नूर! पहनें ट्रेंडी Polki Pearl नेकलेस

ठंड को मात और बढ़ाएंगी ठाठ, 7 Silk Saree जो सिर्फ सर्दियों के लिए बनीं