वलीमा में बुआ-फूफी पूछेंगी दाम, सस्ते में बनवा लें ये Farshi lehenga
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
Farshi लहंगे की खासियत
आजकल फर्शी लहंगा खूब ट्रेंड में है। मुस्लिम दुल्हन की यह पहली पसंद बनता जा रहा है। इसमें फ्लोर लेंथ फर्शी कट दिया रहता है और जरी के तार की खूबसूरत कारीगरी से इसे तराशा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
4 से 5 महीने में तैयार होता है एक फर्शी लहंगा
फर्शी लहंगे में पूरा हैंड वर्क किया जाता है, इसलिए इसे तैयार होने में 3 से 4 महीने का समय लगता है। इसमें आमतौर पर जरी, दबका और सलमा सितारों का काम किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लाउज की जगह पहनी जाती है लॉन्ग कुर्ती
फर्शी लहंगे में फ्लोर लेंथ लहंगे के साथ छोटा ब्लाउज नहीं बल्कि लॉन्ग हैवी कुर्ती पहनी जाती है। साथ ही जड़ाऊ सीक्वेंस और जरदोजी वर्क किया हुआ दुपट्टा स्टाइल किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मुस्लिम ब्राइड्स की परफेक्ट चॉइस फर्शी लहंगा
अगर आप अपनी शादी में हैवी और ट्रेडिशनल लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का फर्शी कट डिजाइन का लहंगा पहन सकती हैं, जो आपको एकदम ग्रेसफुल लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
मजेंटा फर्शी लहंगा लुक
अपने वलीमा में आप मजेंटा कलर का फर्शी लहंगा पहन सकती हैं, जिसमें नीचे ब्रोकेड का फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है। इसके साथ जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता पहनें।
Image credits: social media
Hindi
मेहरून फर्शी लहंगा
गोरी चिट्टी मुस्लिम ब्राइड्स पर मेहरून फर्शी लहंगा क्लासी लगेगा। जिस पर सिल्वर जरी वर्क किया है। लहंगा प्लेन है और उसके साथ हैवी कुर्ती और चुन्नी हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैटेलिक फर्शी लहंगा स्टाइल
मुस्लिम ब्राइड्स पर सटल कलर भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप मैटेलिक फर्शी लहंगा पहनें। जिसके ऊपर बारीक जरी का काम है। इसके साथ ग्रे कलर की हैवी जरदोजी वर्क की हुई कुर्ती डालें।