गोरे रंग की लड़कियों पर सिल्वर प्री-ड्रेप साड़ी जबरदस्त लगेगी। आप कुशा कपिला के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
आजकल गोल्डन-सिल्वर साड़ियों के कॉम्बिनेशन खूब फैशन में हैं। आप सिल्वर गोटापट्टी की साड़ी को स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग पेयर कर हसीन लगेंगी।
हल्की फैब्रिक साड़ियों पर कंट्रास्ट कलर की एंब्रॉयडरी रॉयल लुक देती है। आप भी ऐसी साड़ियों संग चमक पा सकती हैं। साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
चमकदार साड़ी चुननी है तो डिफरेंट कलर के सीक्वेन से सजी साड़ियां अपनी वार्डरोब में शामिल करें। गोरी लड़कियों पर बेबी पिंक रंग खूब सुंदर लगता है।
हैवी एंब्रॉयडरी बॉर्डर से सजी ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसी साड़ियों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
लुक को कूल दिखाने के लिए फेयर कलर की गर्ल पर्पल रंग की प्लेन साटन साड़ी को एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
2K में बदन खिल जाएगा फूलों की तरह, पहनें Shanvi Srivastava की 8 साड़ी
Kundali Bhagya की प्रीता की 8 साड़ियां, Housewife को देंगी हीरोइन लुक
वलीमा में बुआ-फूफी पूछेंगी दाम, सस्ते में बनवा लें ये Farshi lehenga
Office से Outing तक, हर मौके पर जमेंगे लाइटवेट Polka Salwar Suit