Hindi

2K में बदन खिल जाएगा फूलों की तरह, पहनें Shanvi Srivastava की 8 साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव  हल्के फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। रेड ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया है।इस तरह की साड़ी 2 K के नीचे में आ जाएगी।

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

पिंक कलर की सिल्क ब्लेंड साड़ी

पिंक कलर की सिल्क ब्लेंड साड़ी में 'कस्तूरी महल' की एक्ट्रेस जैसा ग्रेस पाएं। बनारसी या कांचीपुरम स्टाइल की साड़ी का हल्का वर्जन 2000 रुपए में आसानी से मिल सकता है।

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

पिंक कॉटन सिल्क साड़ी

अगर आप सिंपल लेकिन आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो कॉटन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको कंफर्ट के साथ-साथ ट्रेडिशनल टच भी देगी। 

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

2000 रुपए में एक हल्की सीक्वेंस वर्क साड़ी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। बिना ज्वेलरी के भी इसतरह की साड़ी में आप बोल्ड लुक दे सकती हैं।

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

पर्पल शिफॉन साड़ी

हल्की शिफॉन की साड़ी भी काफी एलिगेंट लुक देती है। पर्पल कलर के इस साड़ी को आप हैवी वर्क ब्लाउज के साथ जोड़कर स्टाइलिस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

घर पर या बाहर आपको सिंपल लेकिन क्लासिक लुक पाना है तो फिर इस तरह की कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं। कीमत भी 2 हजार के नीचे ही होगी। 

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram
Hindi

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

शानवी श्रीवास्तव सी साड़ी स्टाइलिंग करने के लिए आप मॉर्डन कट्स और फेब्रिक्स ब्लाउज साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी जैसे स्टड्स या लाइट नेकपीस पहनें।

Image credits: Shanvi Srivastava/Instagram

Kundali Bhagya की प्रीता की 8 साड़ियां, Housewife को देंगी हीरोइन लुक

वलीमा में बुआ-फूफी पूछेंगी दाम, सस्ते में बनवा लें ये Farshi lehenga

Office से Outing तक, हर मौके पर जमेंगे लाइटवेट Polka Salwar Suit

300 रु में दिखेंगी लखपति ! खरीदें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 7 मंगलसूत्र