Hindi

अप्पी के निकाह में चुनें Hina Khan से Blouse, लगेंगी संस्कारी+शालीन

Hindi

कोल्ड स्लीव स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

यह डिजाइन काफी समय से चलन में है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कोल्ड स्लीव में ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज

देखने में इस तरह के प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। ऐसे डिजाइन का ब्लाउज आप प्लेन से लेकर फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

फुल स्लीव्स एंब्रायडरी ब्लाउज

इस तरह के फुल स्लीव्स ब्लाउज आप थ्रेड वर्क से लेकर एम्‍ब्रॉयडरी वाले किसी ही तरह के साड़ी डिजाइन के साथ बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हैक्सागोनल ब्लाउज डिजाइन

किसी हैवी साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो आप इस तरह का हेक्सागोनल ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसकी आउटलाइन पर लेस लगवाकर इसे अट्रैक्टिव लुक दें।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

बैलून स्लीव्स बंदगला ब्लाउज

खासकर जिनके कंधे भारी होते हैं, उनके लिए इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहता है। इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बंदगला स्टाइल में इसे बैकलेस लुक दे सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज

इस तरह की नेकलाइन को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप किसी हैवी या वर्क वाले फैब्रिक का सिलेक्शन करें। साथ ही गले में चोकर और कानों के लिए गोल स्टड्स को कैरी करें।

Image credits: Hina Khan/instagram

Sharvari Wagh सी दिखेंगी शाही, बेस्टी की शादी में पहनें डिजाइनर साड़ी

2 ग्राम में बन जायेगी बात ! मुंह दिखाई में बहू को दें ये Gold Earrings

गोरे रंग पर सोने-चांदी सी छाएगी चमक! पहनें Kusha Kapila सी 7 साड़ियां

2K में बदन खिल जाएगा फूलों की तरह, पहनें Shanvi Srivastava की 8 साड़ी