पर्ल हेयरस्टाइल से पाएँ स्टाइलिश लुक। सिंपल पोनीटेल से लेकर फ्रेंच बन तक, हर स्टाइल में मोतियों का जादू। लंबे बालों के लिए मोती ब्रेड हेयरस्टाइल भी है खास।
हल्के वेवी हेयरके साथ इस तरह से बालों को नीचे की ओर बालों से पिन की मदद से बांधकर लो पोनीटेल बना लें। बालों को सुंदर बनाने के लिए इसमें इस तरह से छोटे-बड़े पर्ल पिन लगाएं।
बालों की लेंथ छोटी है और कुछ अच्छा हेयर स्टाइल चाहते हैं, तो ऐसे लो बन बनाकर ऊपर में पर्ल एक्सेसरीज लगाएं और बालों की खूबसूरती बढ़ाएं।
मीडियम लेंथ के बालों को इस तरह से कर्ल करके, पिन की मदद से आगे के बाल को पीछे की ओर ऐसे सेट करें और इसमें छोटे से लेकर बड़े सभी साइज के पर्ल पिन और स्टोन लगाएं।
मेसी या फिर फ्रेंच बन बना लें और कालें बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए छोटे-बड़े सबी साइज के पर्ल स्टोन और पिन्स को चिपकाएं। ये बेहद सरल और स्टनिंग लुक है।
लंबे बालों के लिए ये डिजाइन एकदम सही है, इस तरह से बालों को मोती माला के साथ शुरू से लेकर अंत तक गूंथ लें और बालों की खूबसूरती बढ़ाएं।