Hindi

कर्ल-स्ट्रेट को मारो गोली, Pearl Hairstyle से बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

Hindi

करें ये पर्ल हेयर स्टाइल

पर्ल हेयरस्टाइल से पाएँ स्टाइलिश लुक। सिंपल पोनीटेल से लेकर फ्रेंच बन तक, हर स्टाइल में मोतियों का जादू। लंबे बालों के लिए मोती ब्रेड हेयरस्टाइल भी है खास।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल लो पोनीटेल विद पर्ल पिन

हल्के वेवी हेयरके साथ इस तरह से बालों को नीचे की ओर बालों से पिन की मदद से बांधकर लो पोनीटेल बना लें। बालों को सुंदर बनाने के लिए इसमें इस तरह से छोटे-बड़े पर्ल पिन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल लो बन विथ पर्ल एक्सेसरीज

बालों की लेंथ छोटी है और कुछ अच्छा हेयर स्टाइल चाहते हैं, तो ऐसे लो बन बनाकर ऊपर में पर्ल एक्सेसरीज लगाएं और बालों की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयर विद पर्ल पिन्स एंड स्टोन

मीडियम लेंथ के बालों को इस तरह से कर्ल करके, पिन की मदद से आगे के बाल को पीछे की ओर ऐसे सेट करें और इसमें छोटे से लेकर बड़े सभी साइज के पर्ल पिन और स्टोन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच बन विथ पर्ल वर्क

मेसी या फिर फ्रेंच बन बना लें और कालें बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए छोटे-बड़े सबी साइज के पर्ल स्टोन और पिन्स को चिपकाएं। ये बेहद सरल और स्टनिंग लुक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड हेयर विथ पर्ल माला

लंबे बालों के लिए ये डिजाइन एकदम सही है, इस तरह से बालों को मोती माला के साथ शुरू से लेकर अंत तक गूंथ लें और बालों की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image Credits: Pinterest