साड़ी-सूट छोड़ें, इन Velvet Western Dress से लड़कों को बनाएं लट्टू
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें वेलवेट वेस्टर्न ड्रेसेस के डिजाइन
साड़ी-सूट को भूल जाइए! ये वेलवेट वेस्टर्न ड्रेसेस आपको देंगे स्टाइलिश और क्लासी लुक। पोंचू टॉप, ड्रेप्ड स्कर्ट, एंब्रॉयडेड कॉर्ड सेट और जंपसूट जैसे डिजाइन्स से पाएं खूबसूरत अंदाज।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोंचू टॉप विद फिश टेल स्कर्ट
फिश टेल स्कर्ट हो या लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में वेस्टर्न में कुछ चाहते हैं, तो फिश टेल स्कर्ट के साथ इस तरह के एंब्रॉयडेड पोंचू टॉप वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई टॉप विथ ड्रेप्ड स्कर्ट
ड्रेप्ड स्कर्ट भी आजकल शादी सीजन का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना हुआ है, ऐसे में आप इसे इस तरह के डिजाइनर बटफ्लाई टॉप के साथ कैरी करें और क्लासी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड कॉर्ड सेट
ऑफिस या डेली वियर ही नहीं कॉर्ड सेट के ऐसे एंब्रॉयडेड कलैक्शन भी कमाल के हैं। इस तरह के डिजाइन पीस को पहन लहंगा-साड़ी लुक को दें मात।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी क्रॉप ब्लेजर विथ ड्रेप्ड स्कर्ट
ड्रेप्ड स्कर्ट जब ट्रेंड में है, तो क्यों न इसे मॉर्डन लुक दें और टॉप में पहनें क्रॉप एंब्रॉयडेड वर्क ब्लेजर और दिखें सबसे क्लासी और खूबसूरत।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड जंपसूट
जंपसूट का ट्रेंड कभी खत्म नहीं हो सकता, नेकलाइन में इस तरह के एंब्रॉयडरी वर्क के साथ इस तरह के क्लासी वेलवेट जंपसूट पहन क्लासी और स्टनिंग लुक पा सकते हैं।