Hindi

BF के साथ डेट नाइट पर पहनें Nia Sharma सी स्टेटमेंट ज्वेलरी

Hindi

निया शर्मा के स्टेटमेंट इयररिंग्स डिजाइन

निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर जा रही हैं, तो निया शर्मा की तरह स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज

यंग गर्ल्स हैवी ज्वेलरी पहनने की जगह स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज लगाकर भी अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। जैसे निया ने पर्ल डिजाइन वाली 4-5 हेयर पिन अपने बालों लगाई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन

निया शर्मा की तरह अगर आप कोई ऑफ शोल्डर या ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ आप गोल्ड बेस में इस तरह की कड़ी वाली चेन पहनें, जिसमें बीच में एक रिंग डिजाइन है।

Image credits: facebook
Hindi

जीसस क्राइस्ट पेंडेंट डिजाइन

अगर आप क्रिश्चियनिटी फॉलो करती हैं या क्रॉस का साइन पहनना आपको पसंद हैं, तो आप गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इस तरीके का क्रॉस साइन मोटी सी चेन के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग इयररिंग्स डिजाइन

रेड कलर की फ्रिल ड्रेस के साथ आपको हैवी ज्वेलरी कैरी करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ आप इस तरह के रिंग पैटर्न के लंबे से इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर चेन डिजाइन

ब्लैक ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी में आप इस तरह की कड़ी डिजाइन वाली चेन का चोकर सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक पर्ल इयररिंग्स डिजाइन

बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर आप सिंपल सी ड्रेस के साथ इस तरीके के मैटेलिक मोती वाले लंबे इयररिंग पहन सकती हैं, जिसमें नीचे ड्रॉपलेट्स भी दिए हुए हैं। 

Image credits: Instagram

साड़ी-सूट छोड़ें, इन Velvet Western Dress से लड़कों को बनाएं लट्टू

हुस्न की मल्लिका बन बिखेरें जलवा, चुनें Malavika Mohanan से Blouse

कर्ल-स्ट्रेट को मारो गोली, Pearl Hairstyle से बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

अप्पी के निकाह में चुनें Hina Khan से Blouse, लगेंगी संस्कारी+शालीन