पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय बनाएं कमाल के डेकोरेटिव आइटम्स! वॉल डेकोर से लेकर टी-कोस्टर तक, जानिए 5 आसान DIY तरीके।
मोती, माला, ऊन और चूड़ियों की मदद से इस तरह वॉल डेकोर आइटम बनाएं और इसे अपने पूजा रूम या फिर खिड़की दरवाजे के किनारे टांगे।
पुरानी चूड़ी, लेस, मोती और माला से इस तरह के सुंदर बॉक्स भी बनाए जा सकते हैं, जिसममें आप सिंदूर और छोटी-मोटी चीजें रख सकती हैं।
मनी प्लांट या दूसरे कांच के बोल जिसमें आपने पौधे लगा रखे हैं, उन्हें कांच की चूड़ियों को तोड़कर इस तरह अलग-अलग रंग और डिजाइन में चिपकाकर डेकोरेटीव पीस तैयार कर सकते हैं।
कांच की चूड़ियों को फेंकने से बढ़िया है, कि उन्हेंतोड़कर इस तरह से अलग-अलग रंग और डिजाइन को मिलाकर गिलास एवं बोतल में चिपकाएं और सजाकर टेबल के ऊपर रखें।
टी-कोस्टर को नया और यूनिक लुक देना चाह रही हैं, तो इस तरहे आप चूड़ियों के टुकड़ों से कोस्टर को एक डेकोरेटीव लुक दे सकती हैं।