Hindi

पुरानी चुड़ियां अब नहीं जाएंगी बेकार, बनाएं ये 5 गजब की चीजें!

Hindi

पुरानी चूड़ियों से बना लें ये चीजें

पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय बनाएं कमाल के डेकोरेटिव आइटम्स! वॉल डेकोर से लेकर टी-कोस्टर तक, जानिए 5 आसान DIY तरीके।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनाएं वॉल डेकोर आइटम

मोती, माला, ऊन और चूड़ियों की मदद से इस तरह वॉल डेकोर आइटम बनाएं और इसे अपने पूजा रूम या फिर खिड़की दरवाजे के किनारे टांगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेकोरेटीव बॉक्स

पुरानी चूड़ी, लेस, मोती और माला से इस तरह के सुंदर बॉक्स भी बनाए जा सकते हैं, जिसममें आप सिंदूर और छोटी-मोटी चीजें रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मनी प्लांट बोतल को सजाएं

मनी प्लांट या दूसरे कांच के बोल जिसमें आपने पौधे लगा रखे हैं, उन्हें कांच की चूड़ियों को तोड़कर इस तरह अलग-अलग रंग और डिजाइन में चिपकाकर डेकोरेटीव पीस तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉटल और गिलास को करें डेकोरेट

कांच की चूड़ियों को फेंकने से बढ़िया है, कि उन्हेंतोड़कर इस तरह से अलग-अलग रंग और डिजाइन को मिलाकर गिलास एवं बोतल में चिपकाएं और सजाकर टेबल के ऊपर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टी-कोस्टर को करें डेकोरेट

टी-कोस्टर को नया और यूनिक लुक देना चाह रही हैं, तो इस तरहे आप चूड़ियों के टुकड़ों से कोस्टर को एक डेकोरेटीव लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Wow! Girl बोलेंगे सब! सही ब्रेस्ट शेप के लिए चुनें Padded Kurti

Tilak Upay: माथे पर लगाएं इन चीजों का तिलक, भाग्य बदलते नहीं होगी देर

BF के साथ डेट नाइट पर पहनें Nia Sharma सी स्टेटमेंट ज्वेलरी

साड़ी-सूट छोड़ें, इन Velvet Western Dress से लड़कों को बनाएं लट्टू