पुरानी चुड़ियां अब नहीं जाएंगी बेकार, बनाएं ये 5 गजब की चीजें!
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पुरानी चूड़ियों से बना लें ये चीजें
पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय बनाएं कमाल के डेकोरेटिव आइटम्स! वॉल डेकोर से लेकर टी-कोस्टर तक, जानिए 5 आसान DIY तरीके।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनाएं वॉल डेकोर आइटम
मोती, माला, ऊन और चूड़ियों की मदद से इस तरह वॉल डेकोर आइटम बनाएं और इसे अपने पूजा रूम या फिर खिड़की दरवाजे के किनारे टांगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेकोरेटीव बॉक्स
पुरानी चूड़ी, लेस, मोती और माला से इस तरह के सुंदर बॉक्स भी बनाए जा सकते हैं, जिसममें आप सिंदूर और छोटी-मोटी चीजें रख सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मनी प्लांट बोतल को सजाएं
मनी प्लांट या दूसरे कांच के बोल जिसमें आपने पौधे लगा रखे हैं, उन्हें कांच की चूड़ियों को तोड़कर इस तरह अलग-अलग रंग और डिजाइन में चिपकाकर डेकोरेटीव पीस तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉटल और गिलास को करें डेकोरेट
कांच की चूड़ियों को फेंकने से बढ़िया है, कि उन्हेंतोड़कर इस तरह से अलग-अलग रंग और डिजाइन को मिलाकर गिलास एवं बोतल में चिपकाएं और सजाकर टेबल के ऊपर रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टी-कोस्टर को करें डेकोरेट
टी-कोस्टर को नया और यूनिक लुक देना चाह रही हैं, तो इस तरहे आप चूड़ियों के टुकड़ों से कोस्टर को एक डेकोरेटीव लुक दे सकती हैं।