बीच में डायमंड या जिरकॉन स्टोन के साथ वाली गोल्ड रिंग डिजाइन क्लासिक और एलीगेंट लगती है। शादी के मौके पर ननद के लिए यह रिंग उसकी खूबसूरती और स्टाइल को और निखारने के लिए परफेक्ट है।
फूलों के आकार में डिजाइन की गई ऐसी गोल्ड रिंग में डायमंड या कलर स्टोन्स चुन सकती हैं। ये बहुत ही ग्रेसफुल पीस लगते हैं। यह ननद को स्टाइलिश गिफ्ट देने के लिए बेस्ट है।
सिंपल, क्लासिक और चिक डिजाइन में बैंड-स्टाइल रिंग चुन सकती हैं। यह रिंग डेली वियर के लिए भी बेस्ट रहेगी। अगर आपकी ननद सिंपल और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं, तो यह सही ऑप्शन है।
दो या तीन लेयर्स के ट्विस्टेड जिग जैक डिजाइन गोल्ड रिंग हमेशा यूनिक और क्रिएटिव लगते हैं। ननद के लिए यह रिंग गिफ्ट करना उसकी अलग पर्सनालिटी को कॉम्प्लिमेंट करेगा।
कुंदन वर्क या मीना वर्क के साथ आने वाले इस तरह के एंटीक गोल्ड रिंग डिजाइन ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देंगे। अगर आपकी ननद को क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक पसंद है, तो यह परफेक्ट चॉइस है।
गोल्ड रिंग पर ननद का नाम, इनिशियल्स या कोई खास पैटर्न चुनकर आप गोल्ड रिंग गिफ्ट करेंगी, तो ये यादगार बन जाएगा। शादी का मौका इसे और खास बनाने के लिए परफेक्ट रहेगा।