Hindi

ननद की शादी बनेगी यादगार, गिफ्ट करें ऐसी Gold Ring Designs

Hindi

सोलिटेयर गोल्ड रिंग डिजाइन

बीच में डायमंड या जिरकॉन स्टोन के साथ वाली गोल्ड रिंग डिजाइन क्लासिक और एलीगेंट लगती है। शादी के मौके पर ननद के लिए यह रिंग उसकी खूबसूरती और स्टाइल को और निखारने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड रिंग

फूलों के आकार में डिजाइन की गई ऐसी गोल्ड रिंग में डायमंड या कलर स्टोन्स चुन सकती हैं। ये बहुत ही ग्रेसफुल पीस लगते हैं। यह ननद को स्टाइलिश गिफ्ट देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

बैंड-स्टाइल गोल्ड रिंग डिजाइन

सिंपल, क्लासिक और चिक डिजाइन में बैंड-स्टाइल रिंग चुन सकती हैं। यह रिंग डेली वियर के लिए भी बेस्ट रहेगी। अगर आपकी ननद सिंपल और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं, तो यह सही ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड जिग जैक डिजाइन गोल्ड रिंग

दो या तीन लेयर्स के ट्विस्टेड जिग जैक डिजाइन गोल्ड रिंग हमेशा यूनिक और क्रिएटिव लगते हैं। ननद के लिए यह रिंग गिफ्ट करना उसकी अलग पर्सनालिटी को कॉम्प्लिमेंट करेगा।

Image credits: social media
Hindi

एंटीक गोल्ड रिंग डिजाइन

कुंदन वर्क या मीना वर्क के साथ आने वाले इस तरह के एंटीक गोल्ड रिंग डिजाइन ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देंगे। अगर आपकी ननद को क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक पसंद है, तो यह परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

लीप इनिशियल रिंग डिजाइन

गोल्ड रिंग पर ननद का नाम, इनिशियल्स या कोई खास पैटर्न चुनकर आप गोल्ड रिंग गिफ्ट करेंगी, तो ये यादगार बन जाएगा। शादी का मौका इसे और खास बनाने के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: social media

मतलब बताती फिरेंगी दादी मां, 'U' से बेबी बॉय के लिए चुनें 20 ये नाम

श्लोका- श्रृद्धा का कमाल फ्लोरल सूट, वोटर्स बन पहुंचे Celeb के 7 Look

लहंगा ऐसे करें पेयर कि स्लिम लगे कमर, जानें 7 Styling Hacks & Tips

पुरानी चुड़ियां अब नहीं जाएंगी बेकार, बनाएं ये 5 गजब की चीजें!