नई दुल्हन के लिए परफेक्ट 7 बनारसी साड़ी, जिन पर सास भी हो जाएंगी फिदा
Other Lifestyle Nov 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कटवर्क बनारसी साड़ी
कटवर्क डिज़ाइन वाली साड़ियां बेहद यूनिक और एलिगेंट होती हैं। यह साड़ियां हल्की होती हैं और इन्हें शादी के छोटे फंक्शन में पहन सकती हैं। कई रंग कटवर्क साड़ी मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
जंगला बनारसी साड़ी
जंगला डिज़ाइन की बनारसी साड़ियां पूरे बॉडी पर फ्लोरल या जालीदार डिज़ाइन के लिए फेमस हैं। ये साड़ियां रॉयल लुक देती हैं और ब्राइडल के लिए परफेक्ट होती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक पर जरी का महीन काम साड़ी को खूबसूरत और हल्का बनाता है। इस साड़ी को पहनकर आप बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगेंगी। यह साड़ी खासतौर पर दिन के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क बनारसी साड़ी
सिल्क बनारसी साड़ियां अपनी चमक और रिच फैब्रिक के लिए जानी जाती हैं। जरी वर्क का काम इस साड़ी पर काफी बारिकी से किया जाता है। हर महिला की ये साड़ी पहली पसंद होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी जरदोजी
आजकर जरदोजी वर्क से सजी बनारसी साड़ी ट्रेंड में हैं। यह काफी एलिगेंट लुक देती है। 5 हजार से 20 हजार तक में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकारी बनारसी साड़ी
मीनाकारी का काम बनारसी साड़ी में कलरफुल एलीमेंट्स जोड़ता है, जो साड़ी को और भी खूबसूरत बना देता है। यह साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो अपने लुक में एक यूनिक टच चाहती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क बनारसी साड़ी
एब्रॉयडरी और सीक्वेंस वाली बनारसी साड़ियां दुल्हन के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। यह साड़ियां एक रिच लुक देती है। पार्टी और शादी के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है।