Hindi

सिजलिंग Look देख पार्टी में मचेगा हल्ला! चुनें दिशा पाटनी सी 8 Dress

Hindi

ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस

पार्टी वियर के लिए आप किसी भी तरह की बॉडीकॉन ड्रेस पहन खूबसूरत लगेंगी। दिशा ने ऑफ शोल्डर हाई थाई स्लिट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है जो की उन्हें हॉट लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आपका फिगर स्लिम है तो आप एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फैशनेबल ड्रेस का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। बैकलेस लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा स्टनिंग लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस का कौन सा रंग पसंद करें? अगर आपके दिमाग में ये क्वेश्चन है तो बिना किसी डर के ब्लैक कलर पसंद कर लें। हाई थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस रंग जमा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट मिनी ड्रेस

जरूरी नहीं है कि आप पार्टी वियर के लिए लॉन्ग ड्रेस ही चुनें। फ्लेयर शॉर्ट ड्रेस भी स्लिम गर्ल पर खूब जंचती हैं। दिशा ने कोर्सेट मिनी ड्रेस पहनी है जिसमें वो बार्बी लग रही हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

नेट ऑफ शोल्डर ड्रेस

दिशा पाटनी की ट्रांसपेरेंट नेट ड्रेस उन्हें किसी प्रिंसेज जैसा लुक दे रहा है। ऐसी ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सैटिन ब्लू ड्रेस

ऑफ शोल्जर सैटिन ड्रेस की खास बात नेकलाइन के पास किया गया वर्क है। पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस भी आपके लुक को इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस

रिवीलिंग लुक पसंद है तो दिशा की व्हाइट कट आउट ड्रेस लुक को रीक्रिएट करें। आपको कम कट में भी ऐसी ड्रेस मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

महफिल में होंगे बस आपके जलवे, पहनें 7 तरह के सीक्वेंस जंपसूट

सर्दी में सूट-शॉल छोड़ दिल्ली की ठंड में पहनें Velvet Co-Ord Set

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट 7 बनारसी साड़ी, जिन पर सास भी हो जाएंगी फिदा

ननद की शादी बनेगी यादगार, गिफ्ट करें ऐसी Gold Ring Designs