पार्टी वियर के लिए आप किसी भी तरह की बॉडीकॉन ड्रेस पहन खूबसूरत लगेंगी। दिशा ने ऑफ शोल्डर हाई थाई स्लिट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है जो की उन्हें हॉट लुक दे रही है।
अगर आपका फिगर स्लिम है तो आप एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फैशनेबल ड्रेस का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। बैकलेस लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा स्टनिंग लग रही हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस का कौन सा रंग पसंद करें? अगर आपके दिमाग में ये क्वेश्चन है तो बिना किसी डर के ब्लैक कलर पसंद कर लें। हाई थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस रंग जमा देगी।
जरूरी नहीं है कि आप पार्टी वियर के लिए लॉन्ग ड्रेस ही चुनें। फ्लेयर शॉर्ट ड्रेस भी स्लिम गर्ल पर खूब जंचती हैं। दिशा ने कोर्सेट मिनी ड्रेस पहनी है जिसमें वो बार्बी लग रही हैं।
दिशा पाटनी की ट्रांसपेरेंट नेट ड्रेस उन्हें किसी प्रिंसेज जैसा लुक दे रहा है। ऐसी ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगी।
ऑफ शोल्जर सैटिन ड्रेस की खास बात नेकलाइन के पास किया गया वर्क है। पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस भी आपके लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
रिवीलिंग लुक पसंद है तो दिशा की व्हाइट कट आउट ड्रेस लुक को रीक्रिएट करें। आपको कम कट में भी ऐसी ड्रेस मिल जाएंगी।