Hindi

महफिल में होंगे बस आपके जलवे, पहनें 7 तरह के सीक्वेंस जंपसूट

Hindi

गोल्ड जंपसूट

संगीत सेरेमनी में जाना हो या फिर कॉकटेल पार्टी में आप गोल्डन जंपसूट पहनकर महफिल लूट सकती हैं। इस तरह के जंपसूट पहनने के बाद ज्यादा मेकअप और ज्वेलरी की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर शिमर जंपसूट

अगर आप चाहती हैं कि हर नजर आप पर हो, तो सिल्वर सीक्वेंस जंपसूट एक शानदार विकल्प है।प्लंजिंग नेकलाइन और फ्लेयर्ड पैंट इसे और खास बनाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन सीक्वेंस जंपसूट

मैरुन जंपसूट पार्टी में सबसे अलग दिखने का आसान तरीका है। वी नेक जंपसूट का ट्रेंड हमेशा रहता है। आप हगिंग या बेल्टेड वेस्ट डिजाइन ट्राय करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर एंड ब्लैक जंपसूट

डीप वी नेक जंपसूट काफी स्टाइलिश लगता है। इस जंपसूट में ऊपर का हिस्सा सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजा है वहीं बॉटम को ब्लैक वेलवेट से डिजाइन किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड एंड सिल्वर सीक्वेंस वर्क जंपसूट

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस गोल्ड एंड सिल्वर वर्क जंपसूट काफी स्टाइलिश लुक देता है। अगर आपका फिगर परफेक्ट है तो इस तरह का जंपसूट पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्यूल शेड्स जंपसूट

यह रंग सॉफ्ट और ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है। हाफ स्लीव्स या फिर वन शोल्डर स्टाइल जंपसूट आप ट्राी कर सकती हैं।डायमंड ईयररिंग्स और ब्लश टोन मेकअप ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

जंपसूट को कैसे करें स्टाइल?

सीक्वेंस जंपसूट काफी भड़कीला होता है। इसलिए मेकअप को सटल रखें। लिपस्टिक को आप न्यूड या बोल्ड भी कर सकती हैं। वेवी हेयर, स्लीक पोनीटेल, या मेसी बन बना सकती हैं।

Image credits: pinterest

सर्दी में सूट-शॉल छोड़ दिल्ली की ठंड में पहनें Velvet Co-Ord Set

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट 7 बनारसी साड़ी, जिन पर सास भी हो जाएंगी फिदा

ननद की शादी बनेगी यादगार, गिफ्ट करें ऐसी Gold Ring Designs

मतलब बताती फिरेंगी दादी मां, 'U' से बेबी बॉय के लिए चुनें 20 ये नाम