Shilpa Shetty VS Shamita Shetty, दोनों में किसका वेस्टर्न अंदाज है खास
Hindi

Shilpa Shetty VS Shamita Shetty, दोनों में किसका वेस्टर्न अंदाज है खास

देखें दोनों बहनों की वेस्टर्न आउटफिट्स
Hindi

देखें दोनों बहनों की वेस्टर्न आउटफिट्स

Image credits: Instagram
 क्लासिक फ्यूशिया पिंक गाउन
Hindi

क्लासिक फ्यूशिया पिंक गाउन

शमिता ने क्लासिक फ्यूशिया पिंक गाउन वियर किया है। इस गाउन की नेकलाइन नेट रफल डिजाइन में है। इस ड्रेस के लिए एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज लुक रखा है।

Image credits: Instagram
जंपसूट
Hindi

जंपसूट

सैटिन जंपसूट पहन शिल्पा इस ड्रेस में बिल्कुल यंग गर्ल लग रही हैं। शिल्पा का ये अंदाज और ड्रेस बेहद क्लासी है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव मिनी ड्रेस

पार्टी वियर ऑप्शन के लिए शमिता का ये मिनी ड्रेस बेहद एलिगेंट और क्लासी है। मिनी ड्रेस में शमिता एकदम कातिलाना लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ड्रेस

लेदर ड्रेस की ये बात करें , तो यह वन शोल्डर है और सर्दियों में पार्टी का प्लान है, शिल्पा शेट्टी के इसलेदर ड्रेस को पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सूट

ब्लू सूट पैंट में शिल्पा एकदम फॉर्मल लुक दे रही हैं, जो कि किसी भी फॉर्म इंवेंट या पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के ड्रेस पहन आप बॉसी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर एंड पेंट

एंब्रॉयडेड ब्लेज और पेंट का ये सेट शादी, पार्टी या फिर बर्थ डे के लिए परफेक्ट चॉइस होगी। ड्रेस को शमिता ने खूबसूरत चोकर के साथ कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड पेंट सूट

क्लासिक रेड पेंट सूट में शमिता फॉर्म और पार्टीवियर दोनों लुक को क्रिएट कर रही हैं। इस तरह के ड्रेस लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram

धड़क उठेगा पिया का दिल ! पहनें 7 ब्लैक Velvet Blouse Design

सिजलिंग Look देख पार्टी में मचेगा हल्ला! चुनें दिशा पाटनी सी 8 Dress

महफिल में होंगे बस आपके जलवे, पहनें 7 तरह के सीक्वेंस जंपसूट

सर्दी में सूट-शॉल छोड़ दिल्ली की ठंड में पहनें Velvet Co-Ord Set