Hindi

छोटी हाइट लगेगी Fatty+Ugly, ना करें 7 ऐसी फैशन मिस्टेक

Hindi

ओवरसाइज्ड कपड़े पहनना

ढीले-ढाले या ओवरसाइज्ड कपड़े आपको और भी छोटा दिखा सकते हैं। फिटेड या बॉडी-स्किमिंग कपड़े आपकी हाइट को बैलेंस करते हैं और आपको लंबा दिखाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बड़े-बड़े प्रिंट्स

बहुत बड़े या भारी प्रिंट्स आपकी पर्सनालिटी को दबा सकते हैं और आपकी हाइट को और छोटा दिखा सकते हैं। स्मॉल प्रिंट्स या सॉलिड कलर्स आपको स्लिम और लंबा दिखाने में मदद करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लंबे हेमलाइन वाली ड्रेसेस

बहुत लंबी ड्रेसेस या मिड-काफ स्कर्ट्स आपकी टांगों को छोटा दिखा सकती हैं। बेहतर होगा कि आप नी-लेंथ या मिनी स्कर्ट्स ट्राय करें, जो आपकी टांगों को लंबा दिखाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

चौड़ी बेल्ट का इस्तेमाल

चौड़ी बेल्ट्स आपके शरीर को दो हिस्सों में बांट देती हैं, जिससे आपकी हाइट और कम लग सकती है। इसकी जगह पतली बेल्ट्स पहनें, जो आपकी वेस्टलाइन को डिफाइन करेंगी और हाइट बेहतर दिखाए।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत पैंट्स का सिलेक्शन

काफी चौड़े पलाजो या बहुत ढीली पैंट्स आपकी हाइट को दबा सकती हैं। हाई-वेस्टेड और स्ट्रेट फिट जीन्स या पैंट्स चुनें, जो आपकी टांगों को लंबा दिखाएँगी।

Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi

एंकल स्ट्रैप वाली सैंडल्स

एंकल स्ट्रैप वाली फुटवियर आपकी टांगों को काट देती हैं, जिससे हाइट छोटी लगती है। इसकी बजाय न्यूड पंप्स या हील्स पहनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाते हों, इससे आपके पैर लंबे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लेयरिंग में ज्यादा कपड़े

बहुत ज्यादा लेयरिंग आपकी बॉडी को bulky दिखा सकती है। सिंपल, स्लीक और स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स चुनें, जो आपकी नेचुरल बॉडी लाइन को हाइलाइट करें।

Image credits: Instagram

सहेलियों में बढ़ेगा रुतबा, बीवी को दिलाएं Muga Silk Sarees

बसंत पंचमी पर जन्मे बच्चे के लिए 11 यूनिक नाम, देखें लिस्ट

बलम होंगे बैचेन, चैन चुरा लेंगे भूमि से 7 ब्रालेट ब्लाउज

मजूबती+फैशन का गजब जोड़ ! 3K में खरीदें फैंसी चांदी की पायल