Hindi

मजूबती+फैशन का गजब जोड़ ! 3K में खरीदें फैंसी चांदी की पायल

Hindi

एंटीक चांदी की पायल

भारी डिजाइन वाली चांदी पायल का जमाना चला गया। आप भी कुछ हल्का और मजबूत ढूंड रही हैं तो एंटीक स्टाइल ऐसी लोटस पायल खरीदें। ये पैरों की सोभा बढ़ाने में कसर नहीं छोड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीलेयर सिल्वर पायल

मल्टीलेयर चांदी पायल मजबूती के साथ महारानी लुक देती है। आप बिछिया पहनना पसंद नहीं करती हैं तो पायल रखें। ऐसी पायल की ढेरों डिजाइन 3-5 हजार तक आराम से मिल जायेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मीनाकरी पायल डिजाइन

मीनाकरी पायल हर रोज पहनने के लिए बेस्ट होती है। इसमें लगे जगह-जगह जोड़ पायल को मजबूती प्रदान करते हैं। भार और लेयर से हटकर कुछ चाहिए तो तुरंत इसे खरीद लें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल आर्ट चांदी पायल

फ्लोरल वर्क पायल का कोई जोड़ ही नहीं है। ये पायल सेठानी अंदाज देने में बिल्कुल भी कमी नहीं रखेगी। आप ठोस+यूनिक डिजाइन का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक स्टाइल चांदी पायल

मयूर डिजाइन पायल पहनने के बाद शायद आपको किसी चीज की जरूर पड़े। ये 3000 रुपए तक आराम से मिल जायेगी। आजकल महिलाओं को ये खूब पसंद आ रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क सिल्वर पायल

मोती+चांदी कॉम्बिनेशन से तैयार के फ्लावर पायल अटैच बिछिया के साथ आती है। पार्टी -फंक्शन के लिए पैजब की तलाश हैं तो इसे चुनें। ये 2000-3000 रु में खरीदी जा सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

स्टोन वर्क चेन पायल विद बिछिया

स्टोन वर्क कड़ा पायल के साथ थ्री लेयर अटैच बिछिया है। जो नग पर तैयार की गई है। आप चांदी से हटकर कुछ चाहती हैं तो ऐसी पायल ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। 

Image credits: social media

सुहागरात पर बोल्डनेस का तड़का ! देखें नोरा फतेही के Blouse Designs

कम वजन ज्यादा स्टाइल ! डेली यूज के लिए चुनें 3gm Gold Earrings

50₹ में राजकुमारी वाले रुबाब, ऑफिस गर्ल पहनें Pearl Earrings

BF की हार्ट बीट होगी अप-डाउन, खुद को करें पूजा हेगड़े की तरह स्टाइल