Hindi

BF की हार्ट बीट होगी अप-डाउन, खुद को करें पूजा हेगड़े की तरह स्टाइल

Hindi

पूजा हेगड़े की स्टाइलिश ड्रेसेस

अपने लुक को ज्यादा स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो आप पूजा हेगड़े की स्टाइलिश ड्रेसेस से आइडिया ले सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

1. शॉर्ट फ्लोरल फ्रॉक

आउटिंग या फिर पिकनिक के लिए गर्ल्स पूजा हेगड़े सी फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस कैरी करती हैं। इससे सहेलियों पर आपका शानदार इम्प्रेशन पड़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. बॉडीकॉन गोल्डन ड्रेस

ऑफिस पार्टी की शाम को खूबसूरत बनाने के लिए आप पूजा हेगड़े सी बॉडीकॉन गोल्डन ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. डीप V नेक क्लासी ड्रेस

सहेलियों के साथ नाइट पार्टी करने का इरादा है तो आप पूजा हेगड़े सी डीप वी नेक क्लासी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। आपके लुक की सहेलियां भी तारीफ करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. ऑफ शोल्डर फ्रील गाउन

ऑफ शोल्डर फ्रील गाउन आप कॉलेज पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। आपके शानदार लुक का हर कोई दीवाना हो जाएगी। इस तरह की गाउन शॉप्स पर कम दाम में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी वर्क कुर्ता

सहेली की शादी में सबपर अपना इम्प्रेशन जमाना है तो आप पूजा हेगड़े सा सितारों से जड़ा हैवी वर्क सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। शादी में सबकी नजरें आप पर ही होगी।

Image credits: instagram

रईस घर की लगें बहुरानी, नेट साड़ी पर पहनें 7 Chikankari Blouse

स्टाइल को दें फॉर्मल टच, लहंगा के साथ जोड़ें 8 साटन शर्ट

सासू मां को दें नीता अंबानी सी 7 सिल्क साड़ी, ताउम्र रहेंगी लाडली बहू

Designs देख फ्लैट होगी सहेलियां, ब्लाउज में बनवाएं 8 Full Sleeve