रईस घर की लगें बहुरानी, नेट साड़ी पर पहनें 7 Chikankari Blouse
Other Lifestyle Feb 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
7 चिकनकारी ब्लाउज डिजाइन
रॉयल और स्टाइलिश दिखना है? ये 7 चिकनकारी ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं! सिंपल से लेकर फैंसी तक, हर तरह के लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन।
Image credits: social media
Hindi
रेड चिकनकारी ब्लाउज डिजाइन
शादी सीजन में आप रॉयल लुक पाने के लिए इस तरह का लाल कलर का चिकनकारी ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसमें नेट और एंब्रायडरी मिक्स कराएं। जिससे आप खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: social media
Hindi
कट स्लीव चिकनकारी ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। ऐसे कट स्लीव चिकनकारी ब्लाउज आप किसी खास मौके पर भी वियर कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न के साथ लाइटवेट जूलरी ही वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव चिकनकारी ब्लाउज
अगर सादा और सस्टेनेबल लुक चाहिए तो आपको ऐसे फुल स्लीव चिकनकारी ब्लाउज पहनने चाहिए। इसके साथ आप झुमके य चेन टाइप नेकलेस पहनकर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हॉल्टर नेक लटकन वर्क चिकनकारी ब्लाउज
चिकनकारी में फैंसी स्टाइल के ब्लाउज चाहिए तो आपको इस डिजाइन को देखना चाहिए। पर्ल लटकन के साथ आप ऐसा हॉल्टर नेक चिकनकारी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग लेंथ लूज पैटर्न चिकनकारी ब्लाउज
अगर आप ज्यादा फिटेड ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के लॉन्ग लेंथ लूज पैटर्न के चिकनकारी ब्लाउज चुनें। ध्यान रखें कि इसे आप लाइट कलर शेड में ही चुनें।
Image credits: social media
Hindi
बेबी फ्रिल वर्क चिकनकारी ब्लाउज
ट्रेडिशनल पैटर्न का ब्लाउज पीस बनवाना है तो आपको ऐसा बेबी फ्रिल वर्क चिकनकारी ब्लाउज डिजाइन आजमाना चाहिए। इसमें आप नेट की स्लीव्स लगवाकर लुक के निखारें।