Hindi

Designs देख फ्लैट होगी सहेलियां, ब्लाउज में बनवाएं 8 Full Sleeve

Hindi

बेल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

लेटेस्ट फुल स्लीव डिजाइन की तलाश में हैं? तो बेल स्लीव्स इस समय काफी ट्रेंड में हैं। स्लीव्स पर फ्लोई जॉर्जेट फैब्रिक और बस्ट पर लेस वर्क आपके पूरे लुक को निखार देगा। 

Image credits: social media
Hindi

कटआउट फ्रिल स्लीव डिजाइन

ऐसे फैंसी ब्लाउज को आप मैचिंग साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। आप भी पेस्टल ब्लाउज की स्लीव्स पर कटआउट के साथ ऐसी फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी स्लीव्स डिजाइन

शादी-पार्टी वियर के लिए ऐसा फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। यह नेट एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज है। इसमें गोल्डन एम्ब्रॉयडरी स्लीव्स डिजाइन हैं जो कि क्लासी लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल लेयरिंग ब्लाउज स्लीव

कॉकटेल या संगीत समारोह के लिए इस तरह का फुल स्लीव्स डिजाइन बेस्ट है। फ्रिल लेयरिंग के साथ आप सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं। इसे डिजाइन, सादा जॉर्जेट साड़ी पर खिल उठेंगे।

Image credits: social media
Hindi

नेट स्लीव थ्रेड एंब्रायडरी डिजाइन

स्लीव में आपको रॉयल लुक चाहिए तो ऐसी नेट स्लीव ट्राई करें। इसपर मैचिंग थ्रेड एंब्रायडरी डिजाइन चुनकर स्टाइलिश लुक पाएं। साथ में सेम फैब्रिक से एम्ब्रॉयडरी कमरबंद बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा वर्क सितारा एंब्रायडरी स्लीव

सितारा एंब्रायडरी एक और बढ़िया ऑप्शन है। इस तरह की गोटा वर्क वाली सितारा एंब्रायडरी स्लीव बहुत स्टाइलिश लगेगी। यह ब्लाउज डिजाइन विदाई पार्टी या शादी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर स्लीव एंब्रायडरी डिजाइन

पेस्टल शेड की साड़ी के साथ इस तरह का शीयर स्लीव ब्लाउज चुनें। इसपर एंब्रायडरी डिजाइन है। इसे कम से कम एक्सेसरीज के साथ पहनें। जिससे सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी।

Image credits: social media

नवाबी ठाठ में दिखें कमाल ! Try करें 8 चिकनकारी सलवार सूट

हसीन+जवां लगेगी 2 बच्चों की मां, पहनें मीरा राजपूत से 6 इयरिंग्स

45+ कुंवारी भी लगेंगी Cool, स्टाइल करें शमिता शेट्टी सी 6 क्लासी ड्रेस

सांवली बिटिया की बलैया लेगी मां-दादी, पहनें Sumbul Touqeer सी साड़ी