2 बच्चों की मां मीरा राजपूत अपनी स्टाइल में कोई कसर नहीं छोड़ती है। उनके इयरिंग्स की बात करें तो वे फैन्सी इयरिंग्स कैरी करती हैं। आप भी इनसे आइडिया ले खुद का लुक चेंज कर सकती हैं।
मीरा राजपूत से बड़े नग वाले इयरिंग्स आप अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए पहन सकती हैं। ऐसे इयरिंग्स ओकेशनली या फिर ऑफिस में पहने जा सकते हैं।
शादी-पार्टी में आप सफेद मोती जड़े मीरा राजपूत से इयरिंग्स आप लहंगा के साथ कैरी सकती हैं। वैसे, इस तरह के इयरिंग्स साड़ी और सलवार सूट के साथ भी सुंदर दिखेंगे।
ब्लैक मेटल इयरिंग्स भी महिलाएं कैरी करना पसंद करती हैं। इस तरह के इयरिंग्स मार्केट में सस्ते दामों में आसानी में अवेलेबल हैं। इन्हें आप साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं।
कुंदन जड़े हैवी इयरिंग्स भी आपके लुक को खूबसूरत बना सकते हैं। मीरा राजपूत से इयरिंग्स आप भी शादी-पार्टी या सहेली के वेडिंग रिस्पेशन में कैरी सकती हैं।
महफिल लूटने के लिए आप मीरा राजपूत जैसे गोल्ड बड़े मोती वाले इयरिंग्स पहन सकती हैं। ये इयरिंग्स लुक वाइज बेहद ग्रेसफुल लगेंगे और इन्हें साड़ी-सूट या जीन्स के साथ पहना जा सकता है।
मीरा राजपूत से लॉन्ग गोल्डन इयरिंग्स आप ओकेशनली स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयरिंग्स शॉप्स पर आपको कम दाम में भी मिल जाएंगे।