सांवली बिटिया की बलैया लेगी मां-दादी, पहनें Sumbul Touqeer सी साड़ी
Hindi

सांवली बिटिया की बलैया लेगी मां-दादी, पहनें Sumbul Touqeer सी साड़ी

सीक्वेंस ग्रेस साड़ी
Hindi

सीक्वेंस ग्रेस साड़ी

सीक्वेंस ग्रेस साड़ी हर कॉम्पलेक्स की लड़कियों पर खूबसूरत लगती है। सांवली गर्ल वेडिंग या पार्टी के लिए सीक्वेंस ग्रे साड़ी खरीद सकती हैं। बाजार में इस तरह की सुंदर साड़ी मौजूद है।

Image credits: Instagram
सीक्वेंस सिल्वर साड़ी
Hindi

सीक्वेंस सिल्वर साड़ी

सीक्वेंस सिल्वर साड़ी में सुंबुल तौकीर गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पेयर किया है। 3 हजार के अंदर आपको इस तरह की साड़ी मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
ब्लैक शिफॉन साड़ी
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी में सुंबुल बोल्ड लुक दे रही हैं। डस्की गर्ल पर भी इस तरह की साड़ी काफी सुंदर लगती है। कॉकटेल पार्टी में आप इस साड़ी लुक को अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी विद मल्टीकलर बॉर्डर

सिल्वर कलर की टिशू साड़ी पर मल्टीकलर बॉर्डर एक सुंदर लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1-2 हजार के अंदर मिल जाएगी। आप इसे मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

सांवली गर्ल पर ब्लू कलर की साड़ी काफी सुंदर लगती है। आप अपने वार्डरोब में साटन की साड़ी जरूर रखें। किसी भी मौके पर आप इसे पहनकर रॉयल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अजरख प्रिंट ब्लू साड़ी

अजरख प्रिंट साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। कॉटन की साड़ी को आप समर सीजन के लिए खरीद सकती हैं। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़े। ये काफी सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram

बहू मायके में तारीफ करेगी बार-बार ! पहनाएं 10gm सोने का हार

फर्स्ट रसोई में जीतें दिल, फुल स्लीव में पहनें शमिता से 9 संस्कारी सूट

40 की मॉम लगेंगी WOW ब्यूटी, 1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स

मॉम की ओल्ड Red Saree से बनवाएं 7 ड्रेस,वैलेंटाइन डे पर दीवाना होगा BF