Hindi

मॉम की ओल्ड Red Saree से बनवाएं 7 ड्रेस,वैलेंटाइन डे पर दीवाना होगा BF

Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

अगर क्लोसेट में मम्मी की साटन रेड साड़ी पड़ी है तो उससे ऑफ शोल्डर गाउन बनवा सकती हैं। वैलेंटाइन डे की पार्टी में आप इस तरह के गाउन से महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन रेड साड़ी से वनपीस

मम्मी के पास अगर शिफॉन की रेड साड़ी मौजूद है तो आप कुछ इस तरह का फ्लोइंग ड्रेस बनवा सकती हैं।लॉन्ग ड्रेस के साथ आप बेल्ट भी पहन कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी रेड साड़ी से फुल स्लीव्स लॉन्ग वनपीस

अगर मम्मी की घर में पुरानी शिमरी साड़ी पड़ी है तो आप इस डेटिल वाली ड्रेस बनवा सकती हैं। फुल स्लीव्स के साथ लॉन्ग प्लेटेड ड्रेस बनवाएं। पर्ल ज्वेलरी के साथ आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अगर फ्लावर प्रिंट साड़ी घर में पड़ी है तो उसे भी बेकार नहीं होने दें। आप वी नेकलाइन वाले इस तरह के ड्रेस सिलवा सकती हैं। फुल स्लीव्स ड्रेस आप वैलेंटाइन डे पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नी-लेंथ फुल स्लीव्स ड्रेस

नी-लेंथ फुल स्लीव्स आप रेगुलर यूज में भी ला सकती हैं। कॉटन की साड़ी के साथ आप इस खूबसूर ड्रेस को बनवा सकती हैं। वैलेंटाइन डे के बाद भी आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट की साड़ी से बनवाएं ड्रेस

अगर घर पर नेट की साड़ी पड़ी है तो आप इस तरह की ड्रेस साटन कपड़े के साथ बनवा सकती हैं। नेट की बाजू लगाकर आप इस में हल्का ग्लैमर टच दें। 

Image credits: pinterest

वीनेक-बोट नेक Old, 10 नेकलाइन कुर्ती-सूट पर लगेंगी प्रीमियम Gold

भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse

मांग-मांगकर पहनेंगी सहेलियां, खरीदें Shamita Shetty सी Jewellery

बसंत पर सजाएं लाडली की कलाई, 10k में दें Gold Cuff Bracelet