हर लड़की के जूलरी कलेक्शन में इस तरह एक हूप इयररिंग डिजाइन आपके आउटफिट को क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। हूप डिजाइन में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल इयरिंग
कुंदन, पोल्की और पर्ल से उब गए हैं, तो ऐसे खूबसूरत फ्लोरल इयररिंग आपके सूट और साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगी। साथ ही आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के लिए भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टेंपल जूलरी
चाहती हैं सिल्क और बनारसी साड़ी में रॉयल लुक तो ऐसे टेंपल नेकलेस, बैंगल और इयररिंग आपके साड़ी को रॉयल लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन एंड पर्ल इयररिंग
सूट, साड़ी और लहंगा के लिए यदि आप सिर्फ इयररिंग देख रहें हैं, तो शमिता शेट्टी की तरह ऐसे कुंदन और पर्ल के काम वाला इयररिंग पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चोकर सेट
चोकर सेट की ये डिजाइन पर्ल और एंब्राल्ड स्टोन से तैयार किया गया है, इसे आप वेडिंग आउटफिट और साड़ी के साथ पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
एविल आई एंड क्रिस्टल नेकलेस
डेली यूज के लिए या पिर ऑफिस वियर के लिए इस तरह के क्रिस्टल नेकलेस, ब्रेस्लेट और मिनिमल एविल आई नेकपीस काफी ट्रेंडी लुक देगा।