भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse
Hindi

भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse

टैसल्स डबल डोरी ब्लाउज
Hindi

टैसल्स डबल डोरी ब्लाउज

लहंगा और साड़ी के साथ ऐसा फैंसी टैसल्स डबल डोरी ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। आप मैचिंग कलर टैसल्स के साथ ब्लाउद डोरी में लटकन लगवाएं हैं, इसे बर्फी और पोटली शेप में रखें।

Image credits: pinterest
क्रिस-क्रॉस मल्टी डोरी ब्लाउज
Hindi

क्रिस-क्रॉस मल्टी डोरी ब्लाउज

बैक से ब्लाउज को हॉट बनाना है तो यह बैकलेस होने के साथ ही मल्टी-डोरी वाला पैटर्न बेस्ट है। इसमें फ्रिंज टैसल्स के साथ डोरी एंड किया गया है। जो कि कमाल का लुक दे रहा है।

Image credits: social media
सीक्विन टैसल्स डोरी ब्लाउज
Hindi

सीक्विन टैसल्स डोरी ब्लाउज

अपने ब्लाउज के बैक पर आप ऐसा पैटर्न चुन सकती हैं। इस तरह के सीक्विन टैसल्स डोरी ब्लाउज में लड़ियां कमाल लगेगीं। इससे ब्लाउज को पीछे से भी ग्लैम लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

फुल बैकलेस सेक्सी डोरी ब्लाउज

यह ब्लाउज सुपर सेक्सी लुक देगा। इसके बैक में स्क्वायर नेक के साथ अलग से फुल बैकलेस सेक्सी डोरी लगी है। इसमें मैचिंग कलर शेड में टैसल्स लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉम पॉम डोरी ब्लाउज डिजाइन

इसमें 2 डोरियां और उन सबमें मैचिंग शेड में फैब्रिक टैसल्स लगे हैं। पॉम पॉम के साथ बॉल लगे यह डोरी डिजाइन कमाल लग रहे हैं। ऐसे ब्लाउज त्योहारों और शादियों पर पहनने के लिए फिट है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल 2 डोरी फुल बैकलेस ब्लाउज

यह डोरी ब्लाउज अपने डिफरेंट और सिंपल ब्लाउज की वजह से स्टनिंग लग रहा है। इसमें फुल बैकलेस के साथ 2 डोरी दी गई हैं। जिसकी वजह से ये बहुत सुन्दर दिख रहा है।

Image credits: pinterest

मांग-मांगकर पहनेंगी सहेलियां, खरीदें Shamita Shetty सी Jewellery

बसंत पर सजाएं लाडली की कलाई, 10k में दें Gold Cuff Bracelet

हर कोई पूछेगा दुकान का पता, ऑफिस के लिए खरीदें 500 Cotton Saree

छोटी बहू की पहली रसोई पर गिफ्ट करें यूनिक चेन, रोज करेगी सास का गुणगान