लहंगा और साड़ी के साथ ऐसा फैंसी टैसल्स डबल डोरी ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। आप मैचिंग कलर टैसल्स के साथ ब्लाउद डोरी में लटकन लगवाएं हैं, इसे बर्फी और पोटली शेप में रखें।
बैक से ब्लाउज को हॉट बनाना है तो यह बैकलेस होने के साथ ही मल्टी-डोरी वाला पैटर्न बेस्ट है। इसमें फ्रिंज टैसल्स के साथ डोरी एंड किया गया है। जो कि कमाल का लुक दे रहा है।
अपने ब्लाउज के बैक पर आप ऐसा पैटर्न चुन सकती हैं। इस तरह के सीक्विन टैसल्स डोरी ब्लाउज में लड़ियां कमाल लगेगीं। इससे ब्लाउज को पीछे से भी ग्लैम लुक मिलेगा।
यह ब्लाउज सुपर सेक्सी लुक देगा। इसके बैक में स्क्वायर नेक के साथ अलग से फुल बैकलेस सेक्सी डोरी लगी है। इसमें मैचिंग कलर शेड में टैसल्स लगे हैं।
इसमें 2 डोरियां और उन सबमें मैचिंग शेड में फैब्रिक टैसल्स लगे हैं। पॉम पॉम के साथ बॉल लगे यह डोरी डिजाइन कमाल लग रहे हैं। ऐसे ब्लाउज त्योहारों और शादियों पर पहनने के लिए फिट है।
यह डोरी ब्लाउज अपने डिफरेंट और सिंपल ब्लाउज की वजह से स्टनिंग लग रहा है। इसमें फुल बैकलेस के साथ 2 डोरी दी गई हैं। जिसकी वजह से ये बहुत सुन्दर दिख रहा है।