वीनेक-बोट नेक Old, 10 नेकलाइन कुर्ती-सूट पर लगेंगी प्रीमियम Gold
Hindi

वीनेक-बोट नेक Old, 10 नेकलाइन कुर्ती-सूट पर लगेंगी प्रीमियम Gold

फ्लोवर कटआउट नेक डिजाइन
Hindi

फ्लोवर कटआउट नेक डिजाइन

इस तरह के फ्लोवर कटआउट नेक डिजाइन से आप किसी भी मौके पर फैशन के मामले में सबसे आगे रह सकती हैं। इसमें आप लेस ऐड कराकर खास और एक्सक्लूसिव लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
बटन नेक विद गोटा वी डिजाइन
Hindi

बटन नेक विद गोटा वी डिजाइन

इस डिजाइन में वी-शेप के साथ एक एक्स्ट्रा बटन नेक ऐड किया गया है। ऊपर से गोटा पाइपिंग ऐड की गई है, जो कुर्ती को एक स्मार्ट और फॉर्मल लुक दे रही है। 

Image credits: social media
हॉल्टर नेक कुर्ती नेकलाइन
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ती नेकलाइन

इस डिजाइन को आप कई तरह के फैब्रिक्स में ट्राई कर सकती हैं, जैसे कि शिफॉन, जॉर्जेट, या कॉटन। यह डिजाइन आपकी कुर्ती को एक लेयर्ड और डाइमेंशनल लुक ऐड कर देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट कॉलर डबल नेकलाइन डिजाइन

अगर आप अपनी कुर्तियों में थोड़ा सा ऑफीशियल टच और एलिगेंस ऐड करना चाहती हैं, तो ऐसी शर्ट कॉलर वाली डबल नेकलाइन डिजाइन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

साइड की-होल नॉड नेकलाइन

यह डिजाइन खासतौर पर ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे हल्के रंगों और सॉलिड प्रिंट्स वाले सूट-कुर्ती के साथ बनवा सकती हैं। ये आपकी पर्सनालिटी में भी निखार देगी।

Image credits: social media
Hindi

एंटी लॉक डोरी नेकलाइन

कॉलर और वी-नेकलाइन डिजाइन से बोर हो गई हैं तो कुछ यूनिक आजमाएं। ऐसी एंटी लॉक डोरी नेकलाइन आपकी कुर्ती में ड्रेस ऐड करेगी। साथ ही ऐसे पैटर्न आपके कंधों को बेहतर शेप देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर्ड शीयर नेकलाइन

डबल लेयर्ड में आप ट्रांसी नेक भी आजमा सकती हैं। ऐसी शीयर-नेकलाइन डिजाइन एक और स्टाइलिश ऑप्शन है, जो आपकी कुर्ती को एक यूनिक और मॉडर्न लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट बटन बंदगला नेकलाइन

दो लेयर्स में वी-शेप भी परफेक्ट आइडिया है। इस तरह की फ्रंट बटन बंदगला नेकलाइन एक साथ मिलकर कुर्ती को एक डिजाइनर लुक देगी। इससे आप भीड़ से अलग दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डोरी टैसल्स कुर्ती नेकलाइन

एंब्रायडरी के साथ डबल लेयर्ड वाली ऐसी नेकलाइन आप पर खूब सूट करेगी। इसमें स्टाइल के लिए डोरी टैसल्स कुर्ती नेकलाइन ऐड की गई है। इस तरह की डिजाइन कुर्ती को सोबर बनाएगी।

Image credits: pinterest

भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse

मांग-मांगकर पहनेंगी सहेलियां, खरीदें Shamita Shetty सी Jewellery

बसंत पर सजाएं लाडली की कलाई, 10k में दें Gold Cuff Bracelet

हर कोई पूछेगा दुकान का पता, ऑफिस के लिए खरीदें 500 Cotton Saree