फर्स्ट रसोई में जीतें दिल, फुल स्लीव में पहनें शमिता से 9 संस्कारी सूट
Hindi

फर्स्ट रसोई में जीतें दिल, फुल स्लीव में पहनें शमिता से 9 संस्कारी सूट

Hindi

कलीदार सिल्वर जरी वर्क अनारकली

फुल स्लीव में आप नेकलाइन पर जरी वर्क या गोटा-पट्टी वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत कलीदार अनारकली सूट ससुराल में आपकी शान बढ़ा देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट

फ्लोरलेंथ में इस तरह के पीस आपको बहुत ही कमाल का लुक देंगे। हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट आपको रेडीमेड भी लगभग 2500 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

मॉडर्न हाई स्लिट अनारकली

बोरिंग प्लेन सूट को मॉडर्न वाइब देना चाहती हैं तो इस तरह से हाई स्लिट डिजाइन सूट को पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश बूटी वर्क हैवी बॉर्डर सूट के साथ बहुत ज्यादा हैवी जूलरी ना पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

नेट एंब्रायडरी लाइटवेट अनारकली

इस तरह का नेट एंब्रायडरी लाइटवेट अनारकली सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं। गोल्डन शेड सूट खूब ट्रेंडिंग भी हैं। इसके साथ आपको दुपट्टा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

सितारा वर्क फ्लेयर्ड ब्लैक अनारकली

वैसे तो कई तरह की कढ़ाई वर्क डिजाइन आपको अनारकली में देखने को मिलेंगे। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप राउंड नेकलाइन वाले ऐसे सितारा वर्क फ्लेयर्ड अनारकली चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट एंब्रायडरी वर्क पेस्टल अनारकली

इस तरह की कंट्रास्ट कढ़ाई काफी पसंद की जाती है। ऐसे खूबसूरत सूट को आप ससुराल में धाक जमाने के लिए पहन सकती हैं। इस नेट सूट के साथ आपको दुपट्टा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

फुल हैवी एंब्रायडर्ड अनारकली सूट

इस तरह के फुल हैवी एंब्रायडर्ड अनारकली सूट मार्केट में लगभग 3,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे पैटर्न सदाबहार होते हैं, इसे आप बाद में भी कई मौकों पर रिपीट कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लहरिया डिजाइन अनारकली

सादा सूट में हैवी लुक चाहती हैं तो आप ऐसा बारीक लहरिया डिजाइन वाला अनारकली चुनें। इसके साथ आप बेल्ट लगाकर लुक को मॉडर्न बना सकती हैं। 

Image credits: social media

40 की मॉम लगेंगी WOW ब्यूटी, 1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स

मॉम की ओल्ड Red Saree से बनवाएं 7 ड्रेस,वैलेंटाइन डे पर दीवाना होगा BF

वीनेक-बोट नेक Old, 10 नेकलाइन कुर्ती-सूट पर लगेंगी प्रीमियम Gold

भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse