फुल स्लीव में आप नेकलाइन पर जरी वर्क या गोटा-पट्टी वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत कलीदार अनारकली सूट ससुराल में आपकी शान बढ़ा देंगे।
फ्लोरलेंथ में इस तरह के पीस आपको बहुत ही कमाल का लुक देंगे। हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट आपको रेडीमेड भी लगभग 2500 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।
बोरिंग प्लेन सूट को मॉडर्न वाइब देना चाहती हैं तो इस तरह से हाई स्लिट डिजाइन सूट को पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश बूटी वर्क हैवी बॉर्डर सूट के साथ बहुत ज्यादा हैवी जूलरी ना पहनें।
इस तरह का नेट एंब्रायडरी लाइटवेट अनारकली सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं। गोल्डन शेड सूट खूब ट्रेंडिंग भी हैं। इसके साथ आपको दुपट्टा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वैसे तो कई तरह की कढ़ाई वर्क डिजाइन आपको अनारकली में देखने को मिलेंगे। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप राउंड नेकलाइन वाले ऐसे सितारा वर्क फ्लेयर्ड अनारकली चुनें।
इस तरह की कंट्रास्ट कढ़ाई काफी पसंद की जाती है। ऐसे खूबसूरत सूट को आप ससुराल में धाक जमाने के लिए पहन सकती हैं। इस नेट सूट के साथ आपको दुपट्टा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस तरह के फुल हैवी एंब्रायडर्ड अनारकली सूट मार्केट में लगभग 3,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे पैटर्न सदाबहार होते हैं, इसे आप बाद में भी कई मौकों पर रिपीट कर सकती हैं।
सादा सूट में हैवी लुक चाहती हैं तो आप ऐसा बारीक लहरिया डिजाइन वाला अनारकली चुनें। इसके साथ आप बेल्ट लगाकर लुक को मॉडर्न बना सकती हैं।