Hindi

40 की मॉम लगेंगी WOW ब्यूटी, 1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स

Hindi

राउंड शेप गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स

अगर आप इयरिंग्स में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है तो ये राउंड शेप डबल लेयर इयरिंग्स देख सकती हैं। बीच में पर्ल जोड़कर इसे नेस्ट शेप दिया गया है। 1 हजार के अंदर ये डिजाइन आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल और स्टोन डबल लेयर इयरिंग्स

ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन इयरिंग्स की तलाश में हैं तो फिर इस डिजाइन को देंखे। ऊपर मॉर्डन टच देते हुए नीचे राउंड शेप दिया गया है। बीच में सिंगल स्टोन और ऊपर पर्ल अटैच किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ मून झुमकी

वाकई यह डिजाइन काफी सुंदर है। साड़ी और सूट पर यह आपके लुक में चार-चांद लगाएगी। हाफ मून शेप के साथ फ्लावर अटैच किया गया है और नीचे झुमकी लगाई गई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डेस इयरिंग्स डिजाइन

हाफ मून बनाते हुए गॉड के टॉप डिजाइन में इसे जोड़ा गया है। हैवी लुक के लिए आप इस तरह की इयरिंग्स को चुन सकती हैं। गोल्ड में यह काफी महंगी मिलेगी। आर्टिफिशयल कम कीमत में आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन और पर्ल वर्क राउंड शेप झुमका

गोल्ड प्लेटेड इस इयरिंग्स को पहनकर भी तारीफ पा सकती हैं। हैवी लुक में यह इयरिंग्स आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। यह गोल्ड की कमी को पूरी कर देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट लेयर इयरिंग्स

फ्लावर कट लेयर इयरिंग्स आपके कानों को हैवी लुक देगा। साड़ी, लहंगा यहां तक की सूट पर भी यह डिजाइन काफी सही लुक क्रिएट करेगा। 500-1000 रुपए में आर्टिफिशियल इयरिंग्स मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

मॉम की ओल्ड Red Saree से बनवाएं 7 ड्रेस,वैलेंटाइन डे पर दीवाना होगा BF

वीनेक-बोट नेक Old, 10 नेकलाइन कुर्ती-सूट पर लगेंगी प्रीमियम Gold

भौंरे से आसपास मंडराएंगे पिया, गोरे बदन पर डालें 7 Dori Blouse

मांग-मांगकर पहनेंगी सहेलियां, खरीदें Shamita Shetty सी Jewellery