Hindi

45+ कुंवारी भी लगेंगी Cool, स्टाइल करें शमिता शेट्टी सी 6 क्लासी ड्रेस

Hindi

शमिता शेट्टी के स्टाइलिश आउटफिट्स

45 प्लस लेडीज शमिता शेट्टी सी स्टाइलिश और क्लासी आउट स्टाइल कर पार्टी और महफिल की रौनक बन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स आप टेलर से सिलवा सकती हैं या फिर शॉप्स से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. फ्लोरल वन पीस ड्रेस

ऑफिस में शमिता शेट्टी सी फ्लोरल वन पीस ड्रेस स्टाइल की जा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस ऑफिस में आपको कूल लुक देगी और आपको भी फील गुड होगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. डीप वी नेक ड्रेस

ऑफिस या फिर फ्रेंड की पार्टी में आपका लुक सबसे डिफरेंट हो सकता है यदि आप शमिता शेट्टी जैसी डीप वी नेक वन पीस ड्रेस कैरी करें। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. एब्रॉयडरी कोटी विद लहंगा

एब्रॉयडरी कोटी विद लहंगा आप पर खूब जंचेगा। इस तरह की ड्रेस आप इन हाउस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक की खूब तारीफ होगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. ऑफ शोल्डर लॉन्ग फ्रॉक

आपका आउटिंग या फिर पिकनिक पर जानें का मूड है तो आप शमिता शेट्टी सी ऑफ शोल्डर लॉन्ग फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक शॉप्स पर आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. स्टाइलिश लहंगा एंड कोटी

मार्केट में कई डिजाइन्स की लहंगे मिलते हैं। आप शमिता शेट्टी जैसा प्लेट्स स्टाइल लहंगा डिजाइनर चोली के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप पार्टी में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. स्टाइलिश कोटी संग लॉन्ग स्कर्ट

आप पार्टी में छा जाना चाहती हैं तो आपको शमिता शेट्टी जैसी स्टाइलिश कोटी के साथ लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस कैरी करना चाहिए। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

सांवली बिटिया की बलैया लेगी मां-दादी, पहनें Sumbul Touqeer सी साड़ी

बहू मायके में तारीफ करेगी बार-बार ! पहनाएं 10gm सोने का हार

फर्स्ट रसोई में जीतें दिल, फुल स्लीव में पहनें शमिता से 9 संस्कारी सूट

40 की मॉम लगेंगी WOW ब्यूटी, 1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स