45 प्लस लेडीज शमिता शेट्टी सी स्टाइलिश और क्लासी आउट स्टाइल कर पार्टी और महफिल की रौनक बन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स आप टेलर से सिलवा सकती हैं या फिर शॉप्स से खरीद सकती हैं।
ऑफिस में शमिता शेट्टी सी फ्लोरल वन पीस ड्रेस स्टाइल की जा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस ऑफिस में आपको कूल लुक देगी और आपको भी फील गुड होगा।
ऑफिस या फिर फ्रेंड की पार्टी में आपका लुक सबसे डिफरेंट हो सकता है यदि आप शमिता शेट्टी जैसी डीप वी नेक वन पीस ड्रेस कैरी करें। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से सिलवा सकती हैं।
एब्रॉयडरी कोटी विद लहंगा आप पर खूब जंचेगा। इस तरह की ड्रेस आप इन हाउस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक की खूब तारीफ होगी।
आपका आउटिंग या फिर पिकनिक पर जानें का मूड है तो आप शमिता शेट्टी सी ऑफ शोल्डर लॉन्ग फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक शॉप्स पर आसानी से मिल जाएगी।
मार्केट में कई डिजाइन्स की लहंगे मिलते हैं। आप शमिता शेट्टी जैसा प्लेट्स स्टाइल लहंगा डिजाइनर चोली के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप पार्टी में पहन सकती हैं।
आप पार्टी में छा जाना चाहती हैं तो आपको शमिता शेट्टी जैसी स्टाइलिश कोटी के साथ लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस कैरी करना चाहिए। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से सिलवा सकती हैं।