नवाबी ठाठ में दिखें कमाल ! Try करें 8 चिकनकारी सलवार सूट
Hindi

नवाबी ठाठ में दिखें कमाल ! Try करें 8 चिकनकारी सलवार सूट

चिकनकारी सलवार सूट
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

चिकनकारी सलवार सूट कम पैसों में शानदार लुक देते हैं। आप कंफर्ट ग्रेस एक साथ चाहती हैं तो डबल शेड पर ऐसी कुर्ती चुनें। बाजार में 700 रुपए तक इसकी ढेरों रेंज मिल जायेगी। 

Image credits: social media
सिंपल चिकनकारी कुर्ती
Hindi

सिंपल चिकनकारी कुर्ती

सिंपल चिकनकारी कुर्ती यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक कैरी कर सकती हैं। आप ऑफिस जा रही हैं तो इसे चुनें। 500 रु तक ये खरीदी जा सकती हैं। साथ में हैवी सिल्वर इयररिंग्स वियर करें।

Image credits: social media
जालीदार चिकनकारी सूट
Hindi

जालीदार चिकनकारी सूट

व्हाइट जालीदार धागों पर तैयार ये सूट डेलीवियर से लेकर आप पार्टी-फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये हल्के होकर भी डिसेंट लुक देती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन  1000-1200 रु तक ये मिल जायेंगा। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

ए लाइन चिकनकारी कुर्ती

ए लाइन चिकनकारी कुर्ती सस्ती के साथ लुक भी दमदार देती है। आप इसे अस्तर और ट्रांसपेरेंट दोनों वर्क पर खरीद सकती हैं। इसे पहनने के साथ ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी जरूर वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

चिकनकारी शरारा सूट

आप बेसिक सूट से हटकर कुछ चाहती हैं तो शरारा स्टाइल में चिनककारी सूट पहनें। ये गॉर्जियस+फैशन दोनों बरकरार रखेंगे। रेडीमेड 1000 रु तक ये आराम से खरीदा जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क चिकनकारी सूट

पार्टी लुक के लिए भी चिकनकारी सूट बढ़िया रहता है हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना होगा। 3 हजार तक ये मिल जायेगा। यदि सूट हैवी है तो ज्वेलरी-मेकअप बिल्कुल हल्का रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन चिकनकारी कुर्ती

प्लेन चिकनकारी कुर्ती 1000 रु तक मिल जायेगी। जिसे आप लैगिंग या फिर फ्लाजो संग टीमअप करें। आजकल सिंपल कुर्ती विद हैवी दुपट्टा का क्रेज बढ़ गया है। कुछ अलग चाहिए तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest

हसीन+जवां लगेगी 2 बच्चों की मां, पहनें मीरा राजपूत से 6 इयरिंग्स

45+ कुंवारी भी लगेंगी Cool, स्टाइल करें शमिता शेट्टी सी 6 क्लासी ड्रेस

सांवली बिटिया की बलैया लेगी मां-दादी, पहनें Sumbul Touqeer सी साड़ी

बहू मायके में तारीफ करेगी बार-बार ! पहनाएं 10gm सोने का हार