Hindi

सासू मां को दें नीता अंबानी सी 7 सिल्क साड़ी, ताउम्र रहेंगी लाडली बहू

Hindi

नीता अंबानी के पास महंगी साड़ी कलेक्शन

नीता अंबानी के पास महंगी साड़ी कलेक्शन हैं। हालांकि उनकी महंगी साड़ी का डुप्लीकेट वर्जन मार्केट में मौजूद हैं। आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

नीता अंबानी की यह साड़ी डिजाइन बेहद खूबसूरत है। क्रीम कलर की साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। फूल-पत्ती के साथ-साथ पक्षियों के डिजाइन भी हाथों से बनाए गए हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

28 चौक जाल रंगकाट बनारसी साड़ी

अगर आपकी सासू मां थोड़ी जवान है तो फिर आप कुछ इस तरह की साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। 28 चौक जाल रंगकाट बनारसी साड़ी का डुप्लीकेट वर्जन कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सिल्कस साड़ी

लाइनिंग पैटर्न में बने मैरुन साड़ी पर जरी का सुंदर काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग के खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। सेम पैटर्न में साड़ी आपको 10 हजार के अंदर आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी

ब्लैक कलर की बनारसी सिल्क साड़ी भी आप अपनी मां या सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। जरी वर्क से सजे इस साड़ी को आप 10ृ-20 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैठानी सिल्क साड़ी

रेड पैठानी सिल्क साड़ी आप पर्व त्योहार या खास अवसर पर पहन सकती हैं। हाथ से बनी इस साड़ी को बनाने में कई साल लग जाते हैं।लेकिन अब मशीन से भी बनाया जाने लगा है जिसकी कीमत कम होती है।

Image credits: Our own

Designs देख फ्लैट होगी सहेलियां, ब्लाउज में बनवाएं 8 Full Sleeve

नवाबी ठाठ में दिखें कमाल ! Try करें 8 चिकनकारी सलवार सूट

हसीन+जवां लगेगी 2 बच्चों की मां, पहनें मीरा राजपूत से 6 इयरिंग्स

45+ कुंवारी भी लगेंगी Cool, स्टाइल करें शमिता शेट्टी सी 6 क्लासी ड्रेस