सुहागरात पर बोल्डनेस का तड़का ! देखें नोरा फतेही के Blouse Designs
Other Lifestyle Feb 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज
पर्पल साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए नोरा फतेही ने मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज पहना है। आप भी बाजार से ऐसा ब्लाउज खरीदें। ये हर साड़ी संग खूब खिलेग। रेडीमेड 500 रु तक ये मिल जायेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक वेलवेट ब्लाउज
बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए नोरा का वी नेक ब्लाउज गजब लग रहा है। आप कुछ सोबर लेकिन हॉट पहनना चाहती हैं तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
रफल रेड साड़ी के साथ बोल्डनेस जोड़ते हुए नोरा ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज पनहा है। जहां ब्रॉड स्लीव लगी हैं। आप भी टेलर भैया से 500 रुपए तक ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क ट्यूब ब्लाउज
पर्ल वर्क ब्लाउज इस साल गजब ट्रेंड कर रहा है। आप भी महफिल में सबका ध्यान खींचना चाहती हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने ट्यूब पैटर्न पर इसे पहना है, पर ये कई डिजाइन में खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्क्वायर कट ब्लाउज
क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए नोरा फतेही का स्क्वायर कट ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है। आप भी एक जैसी डिजाइन पहनकर ऊब चुकी हैं तो इसे चुनें। ये हसीना सा लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: our own
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
फिश कट लहंगे को डिसेंट बनाते हुए राउंड पर नोरा का गोल्डन ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप इसे सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं। ये साड़ी-स्कर्ट के साथ टीमअप हो जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
सीक्वेन वर्क पर नोरा का ब्रालेट ब्लाउज लुक में जान डाल देगा। ये ज्यादा डीप नहीं है हालांकि रिवीलिंग लुक चाहती हैं तो टेलर वाले भैया से इसे स्टिच करा सकती हैं।