Hindi

बलम होंगे बैचेन, चैन चुरा लेंगे भूमि से 7 ब्रालेट ब्लाउज

Hindi

डबल स्ट्रैप मल्टी वर्क ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के मल्टी कलर वर्क वाले डबल स्ट्रैप ब्लाउज आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ये आपको ग्लैमरस लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक एंड वाइट कलर की साड़ी की शान बढ़ानी है तो आपको ऐसे गोल्डन पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज चुनने चाहिए। इसे प्लंजिंक नेक के साथ बनवाएं। जिससे लुक बहुत बोल्ड लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

चेन स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह के चेन स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी करके आप बहुत सेसी लग सकती हैं। ऐसे पैटर्न हर लेडी को एक पल में ग्लैमरस बना देंगे। आपको इसे जरूर एकबार ट्राई करना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

इंट्रीकेट जरी वर्क गोल्डन ब्रालेट

गोल्डन ब्लाउज में भूमि बेहद क्लासी लग रही हैं। इस तरह के इंट्रीकेट जरी वर्क ब्रालेट ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। ये ब्लाउज विंटर्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

यदि आप अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इस तरह का हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज चुनें। इसकी आउटलाइन में बेबी फ्रिल ट्राई कर सकती हैं। ये काफी शानदार लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लीफ वर्क गोल्डन नूडल ब्रालेट

हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देना है तो ऐसा लीफ वर्क गोल्डन नूडल ब्रालेट ब्लाउज चुनें। गोल्डन ब्लाउज आजकल काफी डिमांड में है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media

मजूबती+फैशन का गजब जोड़ ! 3K में खरीदें फैंसी चांदी की पायल

सुहागरात पर बोल्डनेस का तड़का ! देखें नोरा फतेही के Blouse Designs

कम वजन ज्यादा स्टाइल ! डेली यूज के लिए चुनें 3gm Gold Earrings

50₹ में राजकुमारी वाले रुबाब, ऑफिस गर्ल पहनें Pearl Earrings