Hindi

Skirt Style के 7 फैशनेबल तरीके, हर लड़की को बना देंगे अप्सरा!

Hindi

7 फैशनेबल तरीके

स्कर्ट का फैशन कभी पुराना नहीं होता, इसे पहनकर आप भी स्टाइल मार सकती हैं। यहां जानें स्कर्ट पहनने के 7 सबसे फैशनेबल तरीके हैं ताकि आप अप्सरा से कम ना लगें।

Image credits: pexels
Hindi

क्लासिक चिक

अपनी वाइट स्कर्ट को एक सफेद बटन-डाउन शर्ट और या क्रॉप टॉप के साथ पहनें। एक शानदार लुक के लिए आप इसमें हील्स और साधारण एक्सेसरीज ऐड कर सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कैजुअल कूल

एक लॉग्स स्कर्ट चुनें और इसे शर्ट या टक-इन बेसिक टॉप के साथ पहनें। इसके साथ आप ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। साथ ही स्नीकर्स या एंकल बूट्स के साथ आउटफिट को पूरा करें।

Image credits: pexels
Hindi

बोहेमियन वाइब

एक फ्लोई मैक्सी स्कर्ट चुनें और इसे ढीले ऑफ-द-शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनें। कुछ भारी आभूषण जैसे स्टेटमेंट नेकलेस पहनें और फ्लैट सैंडल या एंकल बूट के साथ लुक को पूरा करें।

Image credits: getty
Hindi

एलेगेंट ईवनिंग

सिल्की ब्लाउज या लेस टॉप के साथ फिटेड पेंसिल स्कर्ट पहनें। इसपर आप ब्लेजर या क्रॉप्ड कार्डिगन जोड़ सकते हैं। साथ ही हाई हील्स के जूते चुनें और स्टेटमेंट इयररिंग्स चुनें।

Image credits: getty
Hindi

प्रीपी चार्म

ए-लाइन स्कर्ट भी चुन सकते हैं। इसे क्रिस्प कॉलर वाली शर्ट या हल्के स्वेटर के साथ पहनें। इसे बेल्ट के साथ इंहेंस भी कर सकते हैं। लुक को लोफर्स या ऑक्सफोर्ड जूतों के साथ पूरा करें।

Image credits: getty
Hindi

स्पोर्टी स्टाइल

प्लीटेड या स्केटर स्कर्ट चुनें और इसे स्पोर्टी क्रॉप्ड स्वेटशर्ट या फिटेड टैंक टॉप के साथ पहनें। एक ट्रेंडी, एथलेटिक लुक में आप बॉम्बर जैकेट और स्नीकर्स जोड़ सकते हैं।

Image Credits: getty