Hindi

ग्लैमरस दिखना है तो ऐश्वर्या राय बच्चन से सीखें मेकअप की ये 7 बातें

Hindi

ऐश्वर्या का दिलकश अंदाज

ऐश्वर्या राय का मेकअप और हेयरस्टाइल बेमिसाल होता है। वो जानती हैं कि मेकअप से उनकी सुंदरता में और चार चांद लग सकता है, इसलिए वो इसका पूरा इस्तेमाल करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

विंग्ड आईलाइनर

ऐश्वर्या राय अपनी आंखों को खूबसूरत शेप देने के लिए विंग्ड आई लाइनर लगाती हैं। विंग्ड आई लाइनर लगाने से आंखें और भी खूबसूरत व लंबी दिखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शेप्ड आईब्रोज़

अक्सर लोग अपनी ब्रोज (भौंहें) को मोटी रखना पसंद करते हैं। लेकिन ये सभी के लिए नहीं होती है। ऐश्वर्या राय अपनी आइब्रोज को लिफ्टेड शेप में रखती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बोल्ड लिप्स

ऐश्वर्या राय ज्यादातर रेड बोल्ड लिप्स रखना पसंद करती हैं। उन्होंने अब तक रेड लिपिस्टिक की हर शेड को ट्राई कर चुकी हैं।आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं को रेड लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑल-ओवर ग्लो पर ऐश्वर्या को विश्वास

ऐश्वर्या राय ओवर ऑल ग्लो पर विश्वास करती हैं। चीकबोन्स, नाक, ब्रो बोन समेत वो चेहरे के सेंटर पार्ट को भी ग्लो करना नहीं भूलती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चीकबोन्स फेस

ऐश्वर्या अपने राउंड चीकबोन्स पर ज्यादा फोकस करती हैं। वो मेकअप के जरिए अपने चीकबोन्स को उभार कर रखती हैं।ब्लश हो, शिमरिंग रूज़ हो, हाइलाइटर हो, ब्रॉन्ज़र से गालों को उभारती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर स्टाइल

ऐश्वर्या राय अपने बालों को या तो स्ट्रेट रखती हैं या फिर हल्का कर्ल करके खुला रखती हैं।अलग-अलग आउटफिट के साथ वो अपने बालों की स्टाइलिंग पर ज्यादा फोकस करती हैं। क

Image credits: Instagram
Hindi

आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी

ऐश्वर्या राय  आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी चुनती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ वो बड़ी ईयरिंग्स पहनना नहीं भूलती हैं तो वेस्टर्न के साथ वो कम ज्वेलरी रखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिंदी बढ़ा देती है खूबसूरती

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में खुद को और हसीन बनाना चाहती हैं तो फेस के अनुसार बिंदी लगा सकती हैं। 

Image Credits: Instagram