Hindi

Sawan की सोमवारी को पहनें ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी, देखें 7 डिजाइंस

Hindi

बोतल ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन साड़ी का क्रेज हमेशा रहता है। आप इस सावन बोतल ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। लाइटवेट साड़ी को आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल वर्क ट्रांसपरेंट ऑर्गेंजा साड़ी

सिंपल बॉर्डर वर्क और बूटी से सजे ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप 2000 के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस वर्क ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

हल्के फैब्रिक पहनना पसंद है तो आप इस तरह की ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी खरीद सकती हैं। पूरी साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क ग्रीन बॉर्डर साड़ी

डार्क ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी पर गोल्डन लेस लगाया गया है। वी नेक ब्लाउज के साथ साड़ी की को जिस तरह से स्टाइल किया गया है वो काफी बेहतरीन हैं। नई नवेली दुल्हन के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आपको डार्क ग्रीन साड़ी उतनी अच्छी नहीं लगती है तो फिर इस ऑप्शन को देख सकती हैं। लीफ ग्रीन साड़ी के बॉर्डर पर मैचिंग थ्रेड से वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ड्यूल बॉर्डर वर्क डार्क ग्रीन साड़ी

प्लेन साड़ी पर अलग तरह के वर्क किए गए हैं। बॉर्डर के एक छोर पर जहां थ्रेड का सुंदर वर्क किया गया है, वहीं दूसरी साइड में लेस लगाया गया है। इस तरह की सुंदर साड़ी 3K के अंदर आ जाएगी।

Image credits: pinterest

दोगुनी बढ़ जाएगी सावन की खूबसूरती! सुहागन आलता+मेहंदी संग ऐसे सजाएं पैर

Sawan में पहनें 6 डार्क ग्रीन सूट, संस्कारी रंगत देख सास पिघल जाएगी

सावन की हरियाली में आप भी जाएं रंग! हरी साड़ी संग चुनें 6 लिपिस्टिक शेड्स

International Yoga Day 2025: योग दिवस पर जरूर खरीदें ये 7 योगा गियर