सोने और चांदी की जरी के काम के लिए जानी जाने वाली बनारसी साड़ी भारत में सबसे बेहतरीन साड़ियों में से एक है। इसे सिल्क, ऑर्गेना, जॉर्जेट और शतीर से बनाकर 5 लाख तक बेचते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कांजीवरम साड़ी
तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी सिल्क के धागे और जरी के काम के लिए जानी जाती है। इन साड़ियों की कीमत करीब 12,000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
कडवा कटवर्क साड़ी
बनारसी साड़ी की तरह ही कडवा कटवर्क साड़ी भी काफी फेमस है। इसे बनाने में कम से कम 2 कारीगरों की होती है। इसकी कीमत 5000 से लेकर 5 लाख तक होती है।
Image credits: instagram
Hindi
मूंगा सिल्क साड़ी
असम की मूंगा मिल्क साड़ी भारत की सबसे महंगी साड़ी के तौर पर जानी जाती है। ये कई सालों तक नई की नई रहती है। असम की ये ट्रेडिशनल साड़ी 2000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की मिल जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
कसावू साड़ी
ये केरल की पारंपरिक साड़ी काफी प्रसिद्ध है। सुनहरे मोठे बॉर्डर वाली इस साड़ी की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक जाती है।
Image credits: social media
Hindi
पाटन पटोला साड़ी
भारत में पाटन पटोला साड़ी की डिमांड भी खूब होती है। इसका कपड़ा 100 सालों तक भी नया का नया रहता है। पाटन पटोला साड़ी की क़ीमत 3000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी
इस साड़ी को बुनने में 14 महीने से अधिक का समय लगता है। इसका 200 थ्रेड काउंट वाला बेस लेहरिया पैटर्न बेहद महंगा और खूबसूरत माना जाता है। ये 5000 से 4 लाख रुपये में आती है।