मैक्सी में यूं लगीं सेक्सी, जानें Isha Ambani ने क्यों खर्चे 8 लाख
Other Lifestyle Jun 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
बार्बी सी कर्वी लगीं ईशा
छोटे भाई अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी में ईशा का हर एक लुक देखने लायक था। अब, ईशा का नया लुक सामने आया है जिसमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: isha ambani/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस
ईशा ने क्रीम कलर की ऑफ शोल्डर लेयर्ड मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिस पर पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: isha ambani/instagram
Hindi
संग पहनीं पिंक हाई हील्स
ईशा ने इस ड्रेस के साथ डायमंड स्टडेड कंगन और स्टड इयररिंग्स कैरी किए थे। पिंक कलर की हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए ईशा काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: isha ambani/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट विंटेज आउटफिट
ईशा ने व्हाइट कलर स्ट्रैपलेस बॉल गाउन के साथ वेवी हेयर स्टाइल चुनी थई। पूरे फ्लोरल प्रिंट विंटेज आउटफिट में हाथ से कढ़ाई की गई मल्टी-लेयर्ड वेटलेस ट्यूल लगी हुई थी।
Image credits: isha ambani/instagram
Hindi
ईशा की समर वाइब्स
ईशा का यह लुक फुल समर वाइब्स दे रहा था, जो क्रूज बैश के लिए भी एकदम परफेक्ट था। इसमें एक फ्लोई सिल्हूट था, जिससे ईशा एक डॉल की तरह दिख रही थीं।
Image credits: isha ambani/instagram
Hindi
जानें इस मास्टरपीस गाउन की कीमत
ईशा अंबानी का 'क्रिश्चियन डायर' गाउन आउटफिट 1950 की एक मास्टरपीस क्रिएशन है और इसमें टाइमलेस एलिगेंस है। ईशा की कॉकटेल ड्रेस 9,950 अमेरिकी डॉलर यानी 8,31,451 रुपए की है।