शमिता शेट्टी जैसे किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का लटकन डिजाइन वाला सिंपल सा स्टेप वाला ब्लाउज पहनें। इसके साथ इन्नोवेटिव लुक के लिए केप स्टाइल जैकेट पेयर करें।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
वन शोल्डर व्हाइट ब्लाउज
व्हाइट कलर की कट वर्क की हुई सिंपल सी साड़ी के साथ आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो शमिता शेट्टी की तरह व्हाइट बेस में वन शोल्डर क्रॉप टॉप या ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
ब्लैक एंड गोल्डन डीप नेक ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर शमिता जैसे ब्लैक बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ स्क्वायर डीप नेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ चोकर सेट पहनकर एकदम रापचिक लुक पाएं।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
लहंगे पर पहनें ऐसा ब्लाउज
ग्रीन कलर के पेस्टल लहंगे पर स्टाइलिश लुक के लिए आप शमिता की तरह गोल्डन कलर का पतली सी स्टेप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड नेकलाइन है।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
टैसल्स डिजाइन ब्लाउज
शमिता शेट्टी की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्लू कलर की साड़ी पर इस तरीके का लटकन डिजाइन वाला ब्लाउज पहनें, जिसमें शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
शमिता का मोनोक्रोम लुक
शमिता शेट्टी की तरह डे पार्टी में आप प्रिंटेड फ्रिल वाली साड़ी पहन सकती हैं और उसके साथ मोनोक्रोम लुक अपनाने के लिए सेम मैटेरियल का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi
रेड फ्लावर डिजाइन ब्लाउज
रेड कलर की सिल्क प्री ड्रेप साड़ी के साथ अगर आप ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो फ्लावर प्रिंट वाला ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन कर एकदम धांसू लुक अपनाएं।