Hindi

फूल सी लगेंगी कूल, जब कॉलेज में पहनेंगी नितांशी गोयल की सिंपल कुर्ती

Hindi

कॉटन अनारकली कुर्ता

लापता लेडीज की फूल कुमारी की तरह एकदम खूबसूरत लुक के लिए आप लाइट ब्लू कलर का फ्रॉक स्टाइल लॉन्ग कुर्ता कॉलेज में पहन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

कुर्ता विथ जींस

यंग गर्ल्स पर जींस के ऊपर कुर्ते बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। जैसे नितांशी गोयल ने येलो कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ सिंपल सा लॉन्ग कुर्ता ब्लू डेनिम के साथ पहना है।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

कश्मीरी स्टाइल कुर्ता

फूल कुमारी की तरह कश्मीर की कली लगने के लिए आप इस तरीके का वेलवेट का फेरन स्टाइल कश्मीरी कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का नेकलाइन वर्क है।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

बोट नेक ब्लैक कुर्ती

लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल की तरह आप ब्लैक कलर की बोट नेक एल्बो स्लीव्स कुर्ती के साथ ब्लैक प्लाजो और कंट्रास्ट में रेड कलर की बनारसी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

शरारा कुर्ता डिजाइन

नितांशी जैसा ये लुक भी आप पर क्यूट लगेगा। जिसमें उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड शरारा और फ्रॉक स्टाइल शॉट कुर्ता पहना है। इसके साथ पिंक कलर की जूती पेयर की है।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

ब्लू जैकेट डिजाइन कुर्ती

नितांशी गोयल का यह कुर्ता भी आप कॉलेज में पहनें। जैसे उन्होंने ब्राउन कलर के प्लाजो और क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर का प्रिंटेड श्रग स्टाइल जैकेट कैरी की है।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

रेड सिंपल नेकलाइन कुर्ता

नितांशी गोयल की तरह आप पफ स्लीव्स में इस तरह की फ्रिल वाली स्टैंड कॉलर कुर्ती भी कॉलेज में पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial

Sana Sultan से चुनें 10 Blouse Designs, पतली कमर पर मिलेगी नवाबी नजाकत

बलमा बार-बार लेंगे बलाएं, जब Sayali Sanjeev सी बॉडी पर सजाएंगी 9 साड़ी

मल्ला के LOOK से होगा हल्ला, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 Trendy Blouse

पिया का बीवी के लिए डोलेगा जिया! पहनें Kratika Malik सी 8 Saree-Suit