लापता लेडीज की फूल कुमारी की तरह एकदम खूबसूरत लुक के लिए आप लाइट ब्लू कलर का फ्रॉक स्टाइल लॉन्ग कुर्ता कॉलेज में पहन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो नेट की चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
कुर्ता विथ जींस
यंग गर्ल्स पर जींस के ऊपर कुर्ते बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। जैसे नितांशी गोयल ने येलो कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ सिंपल सा लॉन्ग कुर्ता ब्लू डेनिम के साथ पहना है।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
कश्मीरी स्टाइल कुर्ता
फूल कुमारी की तरह कश्मीर की कली लगने के लिए आप इस तरीके का वेलवेट का फेरन स्टाइल कश्मीरी कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का नेकलाइन वर्क है।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
बोट नेक ब्लैक कुर्ती
लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल की तरह आप ब्लैक कलर की बोट नेक एल्बो स्लीव्स कुर्ती के साथ ब्लैक प्लाजो और कंट्रास्ट में रेड कलर की बनारसी चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
शरारा कुर्ता डिजाइन
नितांशी जैसा ये लुक भी आप पर क्यूट लगेगा। जिसमें उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड शरारा और फ्रॉक स्टाइल शॉट कुर्ता पहना है। इसके साथ पिंक कलर की जूती पेयर की है।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
ब्लू जैकेट डिजाइन कुर्ती
नितांशी गोयल का यह कुर्ता भी आप कॉलेज में पहनें। जैसे उन्होंने ब्राउन कलर के प्लाजो और क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर का प्रिंटेड श्रग स्टाइल जैकेट कैरी की है।
Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi
रेड सिंपल नेकलाइन कुर्ता
नितांशी गोयल की तरह आप पफ स्लीव्स में इस तरह की फ्रिल वाली स्टैंड कॉलर कुर्ती भी कॉलेज में पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है।