Hindi

पिया का बीवी के लिए डोलेगा जिया! पहनें Kratika Malik सी 8 Saree-Suit

Hindi

स्टोन वर्क शरारा सूट

आप हैवी पार्टी या शादी के लिए सूट चाहती हैं तो ऐसे स्टोन वर्क शरारा सूट चुन सकती हैं। मोनोक्रोम कलर पैलेट लुक के साथ आप फैंसी लुक के लिए नेट के वर्क वाले दुपट्टे को ले सकती हैं।

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

प्लेन सिल्क ब्लेंड साड़ूी

प्लेन साड़ी देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करती हैं। आप प्लेन स्टाइल में सिल्क की साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज चुनकर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

सिल्कर एंब्रायडरी जॉर्जेट सूट

एंब्रायडरी वाले जॉर्जेट फैब्रिक को थान से खुद मीटर के हिसाब से खरीदकर आप ऐसा सिंपल सूट बनवा सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप एंकल लेंथ पैन्ट्स जरूर बनवाएं।

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

इस तरह की साड़ी में प्लीट्स को टक करने का झंझट नहीं है, इसलिए आपको अंडरस्कर्ट की जरूरत नहीं होती है। आप एक मिनट से भी कम समय में आप ऐसी साड़ी पहनकर तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

फ्यूशिया पिंक बॉर्डर साड़ी

सिंगल-शेड में आपको कई तरह के पैटर्न और पैच वर्क में जॉर्जेट साड़ी मिल जाएगी। वहीं ऑफिस वियर की बात करें तो इसके लिए आप सिंपल बॉर्डर डिजाइन में काफी तरह की वेरायटी देख सकती हैं।

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन के सूट गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहते हैं। इसके लिए आप ऐसे सोबर डिजाइन के सूट को पहन सकती हैं। इसमें आपको कई डिजाइंस मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Kritika malik instagram
Hindi

गरद सिल्क साड़ी

लाल किनारेवाली सफेद रंग की साड़ी को गरद साड़ी कहा जाता है। यह पारंपरिक बंगाली लुक है इसे आप ट्रेडिशनल अटायर के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image Credits: Kritika malik instagram