Hindi

Kritika Kamra की 8 ट्रेंडी साड़ी, ब्लाउज को देख खरीदे का मचल उठेगा मन

Hindi

व्हाइट गोल्डन साटन साड़ी

कृतिका कामरा ने व्हाइट साटन साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया हुआ है। इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स वी-नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

ब्लैक प्लेटेड साड़ी

ब्लैक कलर की प्लेटेड साड़ी के साथ कृतिका ने डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहन है। साड़ी में अगर हॉट लुक पाने की शौकीन है तो आप इस तरह की साड़ी और ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विद बो ब्लाउज

अगर लाइट कलर की शौकीन है और साड़ी में सेक्सी लुक पाना है तो फिर आप पिच कलर के ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्ट्रैप बो ब्लाउज चुन सकती हैं। आपसे लोगों की निगाह नहीं हटेगी फिर।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी

गोल्डन वर्क और लेस से सजे ब्लैक साड़ी सी-थ्रू है। इस तरह की साड़ी में आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात की इस तरह की साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन भी नहीं होती है।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

मैरुन साड़ी

स्टोन बॉर्डर से सजे मैरुन जॉर्जेट साड़ी के साथ कृतिका ने डीप नेक ब्लाउज पहनकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। पार्टी में आप अदाकारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

गोल्डन व्हाइट बॉर्डर ट्रांसपेरेंट साड़ी

गोल्डन ट्रांसपेरेंट साड़ी पर व्हाइट बॉर्डर लगाया गया है। लाइट फ्रैबिक की ये साड़ी आप समर में रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी क्लासिक लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

सिल्वर स्लीवेस ब्लाउज के साथ कृतिका ने पिंक कलर शिफॉन की साड़ी पहन रखी है। इस साड़ी में वो बेहद हसीन लग रही हैं। आप भी उनके इस साड़ी को रिक्रिएट करके प्रेमी का दिल चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

बॉर्डर लेस सी थ्रू साड़ी

रेड ब्लाउज के साथ कृतिका ने टिशू साड़ी पहनी है। जो सी थ्रू है। लाइट कलर की इस साड़ी को यंग गर्ल कॉपी करके महफिल में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra

बरसात से पहले देखना है वॉटरफॉल, तो MP की ये 6 जगह है परफेक्ट

मोटे पेट की चर्बी छुपी रहेगी, पहनें Payal Malik से 7 Saree-Suit Design

किसी भी बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 5 बातें

Neha Shetty की 10 स्टाइल वाली Saree, सबके Blouse Design भी एकदम Latest