नेहा ने आइवरी गोल्डन हैवी साड़ी पहनी है, जिसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज है। इस बार इस तरह की साड़ी तो बहुत ट्रेंड में है।
डार्क कलर्स की शौकीन हैं तो नेहा की इस तरह आप फ्यूशिया रफल्ड साड़ी आजमा सकती हैं। ऐसी साड़ियां बहुत ही हॉट लुक देती हैं और संग में बैकलेस ब्लाउज वियर करें।
शादी, पार्टी या फेस्टिवल के दौरान लाइट फैब्रिक वाली ग्रीन कलर की हल्की फुल्की साड़ी सुंदर लगती हैं। इसके बॉर्डर पर गोल्डन पाइपिंग है। संग में डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है।
रॉयल लुक के लिए इस तरह का साड़ियां जरूर आपके कलेक्शन में होनी चाहिए। पेस्टल शेड कलर्स में आप थ्रेड वर्क लखनवी साड़ी चुनकर स्टाइल लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
इनदिनों ऐसी साड़ियां काफी ट्रेंड में देखने को मिल रही हैं। आप भी स्मॉल पोल्का प्रिंट से बोर हो चुकी हैं तो ऐसी ब्रॉड पोल्का प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं।
इस तरह की पेस्टल शेड डुअल कलर की साड़ी बहुत ही एलिगेंट सगती हैं। जिसका बॉर्डर अलग कलर में है और इससे मैच वाला ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज नेहा ने वियर किया है।
फेस्टिव सीजन में साड़ी ना पहने ऐसा तो हो नहीं सकता। इस तरह की शाइनी गोल्डन शिमरी साड़ी ओकेजन फ्रेंडली रहती है। इसमें स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन को बैकलेस स्टाइल में पहना है।
इस रॉयल ब्लू साड़ी में नेहा शेट्टी शानदार लग रही हैं। पूरा साड़ी ट्रांसपैरेंट स्टाइल में है और इसपर सुंदर गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। संग में वी-नेक ब्लाउज ट्रेंडी लग रहा है।
प्लंजिंग ब्लाउज के साथ इस तरह की महंगी हैवी सीक्विन वर्क साड़ियां स्टनिंग लगती हैं। बॉडी हगिंग होने के कारण लुक उभर कर आता है।
महिलाएं ऐसी कॉटन फैब्रिक की टू-शेड साड़ी बहुत पसंद करती हैं। ऑफ वाइट और रेड कलर की साड़ी पर लाइट वर्क। ग्रेस के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।