Hindi

हेल्दी गर्ल्स के लिए बेस्ट है सोनाक्षी सिन्हा के 8 ब्राइडल LOOKS

Hindi

लाल की जगह गुलाबी रंग चुनें

आप अपनी शादी के लिए गुलाबी रंग का जोड़ा चुन सकती है। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने गोल्डन और पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है और इसके साथ हैवी कुंदन ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

रॉयल व्हाइट लुक

सोनाक्षी जैसे अगर आप अपनी शादी में सोनपरी सी चमकना चाहती हैं, तो इस तरीके का व्हाइट कलर का लहंगा कैरी करें। जिस पर गोल्डन कलर का जरी और गोटा पत्ती वर्क किया है और हैवी चुन्नी है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

हैंड वर्क लहंगा

रिसेप्शन-शादी में अगर आप पेस्टल कलर का लहंगा पहनेंगी, तो बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने हैंड वर्क किया हुआ आइवरी कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना है।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

गोल्डन लहंगा विथ फुल स्लीव्स ब्लाउज

सोनाक्षी सिन्हा की तरह एकदम सोनपरी दिखने के लिए आप अपने बिग डे पर गोल्डन कलर का लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ आप डीप नेक गोल्डन फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

रेड सीक्वेंस लहंगा

कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन के लिए आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह रेड कलर का सीक्वेंस लहंगा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स हैवी ब्लाउज और लाइटवेट चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

मेहंदी या संगीत लुक

मेहंदी या संगीत में वही पीला और हरा रंग पहनने की जगह आप पीच कलर का हैंड वर्क किया हुआ इस तरीके का लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और कुंदन और स्टोन का नेकलेस पहनें।

Image credits: Instagram@aslisona
Hindi

ब्राइडल साड़ी लुक

शादी में लहंगे की जगह साड़ी ट्राई करें। इसमें फिगर कर्वी दिखता है। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने खूबसूरत से आइवरी कलर और इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की हैवी चुन्नी पहनी हैं।  

Image Credits: Instagram@aslisona