इस योग दिवस पर, आइए योग की शक्ति और जीवन को बदलने की इसकी क्षमता को सलाम करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
स्वयं को बदलो, जग बदलेगा, योग से सुखमय हर दिन खिलेगा। हैप्पी योग डे 2024
सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग।
योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं, इसलिए रोज योग कीजिए।
भारत और विश्व को रोगमुक्त बनाये, आओ इसी प्रण के साथ इस बार योग दिवस मनाएं।
शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग, खुद को खुद से मिलने का मौका है योग।
योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता। जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी।
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत, तो नियमित योगाभ्यास की डालें आदत, योगा डे की शुभकामनाएं।
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, आइए योग के उपहार और हमारे मन, शरीर और आत्मा पर इसके अविश्वसनीय प्रभाव का जश्न मनाएं।
जीवन की हर श्वास है बहुमूल्य, प्राणायाम है नवजीवन के समतुल्य, बच्चे-बूढ़े सब मिल करें योग, तन-मन अपना रखें निरोग।
पूर्णिमा का चांद लगेगा फीका, पूजा में पहनें दीपिका सिंह सी 8 साड़ी
जुलाई में जन्नत हो जाते हैं तमिलनाडु के ये 5 प्लेस, बुक करा लें टिकट
पल भर में चुरा लेंगी साहेब का जिया, पहनें Sonakshi Sinha से 8 ब्लाउज
दिन और रात के लिए होती है अलग साड़ी, वार्डरोब में बना लें नया कलेक्शन